बड़वानी; सीडब्ल्यूएसएन के विद्यार्थियों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
बड़वानी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन में राष्ट्रीय बधिरता नियंत्रण एवं रोकथाम कार्यक्रम अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस के उपलक्ष्य में 27 सितम्बर को एकीकृत माध्यमिक विद्यालय कुडिया सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास में निवासरत बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
इस दौरान नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ. नेकी पाटीदार द्वारा 45 बच्चों की कान की जांच, दंत विकित्सक डॉ. प्रांकुर शुक्ला द्वारा 15 बच्चों के दांतो की जांच की गई। जांच के पश्चात 09 बच्चों का उपचार तुरंत किया गया। आरबीएसके मोबाईल चिकित्सक डॉ. मोनिका गुप्ता एवं डॉ रविन्द्र भालके द्वार बच्चों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। परीक्षण के दौरान 02 बच्चों का वजन कम होने से आयरन फोलिक एसिड की गोली दी गई एवं घेंघापन पाये गये 3 बच्चों को जिला स्तर पर रैफर किया गया।
इस दौरान जिला शीघ्र हस्तक्षेप प्रबंधक श्री राधेश्याम जमरेल, ऑडियोलॉजिस्ट सुश्री साधना, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ अर्पिता पाल, प्रधान पाठक श्रीमती वंदना पाटीदार, श्रीमती ज्योत्सना शर्मा, सुश्री शालू बिसेन, अदिति डोंगरे, होस्टल अधीक्षक दिनेश गिरवाल आदि उपस्थित थे