बड़वानी; पीएटी 2024 के प्रथम फेज में ही दो विद्यार्थियों का चयन
बड़वानी। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवती के 2 विद्यार्थियों ने पीएटी उत्तीर्ण कर सफलता की परंपरा को जारी रखा है। शाला की कुमारी दीपिका-दशरथ सोलंकी तथा श्री विष्णु-महेश बड़ोले का चयन क्रमशः कृषि महाविद्यालय खंडवा एवं उद्यानिकी महाविद्यालय छिंदवाड़ा में हुआ है।
विद्यार्थियों ने भी अपनी खुशी व्यक्त की
छात्रा कुमारी दीपिका ने कहा कि कृषि महाविद्यालय में प्रवेश मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है। मेरे शिक्षकों ने मुझे खुद पर भरोसा करना सिखाया। विद्यालय के शिक्षकों के बिना यह सफलता प्राप्त करना मुश्किल कार्य था। मेरे कृषि शिक्षकों ने न केवल उत्तम अध्यापन कराया बल्कि उन्होंने मुझे पीएटी परीक्षा की तैयारी में भी पूर्ण सहयोग दिया। उन्होंने मुझे मॉक टेस्ट का अभ्यास कराया, फॉर्म भरने में मदद की और डॉक्यूमेंट सत्यापन के समय वे मेरे पालक बनकर खड़े रहे। उनका समर्थन और मार्गदर्शन मेरी सफलता का आधार बना। अब मैं कृषि वैज्ञानिक बनने के अपने सपने को पूरा कर सकूंगी।
छात्र श्री विष्णु बड़ोले ने बताया कि वह शुरू से ही अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन में पढ़ाई करता रहा। स्कूल में बोर्ड परीक्षा के साथ-साथ पीएटी परीक्षा की व्यवस्थित तैयारी कराई गई और इसी कारण हमें कक्षा 12वीं में भी अच्छे अंक मिले और पहली कोशिश में ही पीएटी पास कर ली। पीएटी में चयनित विद्यार्थियों को अपने बीच पाकर अन्य विद्यार्थी भी बहुत प्रसन्न हुए। कुमारी दीपिका और श्री विष्णु बडोले ने सफलता के अपने प्रयास उनसे साझा किये।
इस अवसर पर संस्था प्राचार्य श्री असलम खान ने विद्यार्थियों को संबोधित कर कहा- “माता-पिता, पालक एवं गुरुजन के हम पर बहुत से ऋण है, वे हमारे उन्नत भविष्य के लिए कई प्रकार के त्याग करते है और यदि हम इस ऋण से मुक्त होना चाहते है तो केवल इतना करें कि उनके सपनों को पूरा करने का प्रयास करें, यही उनके त्याग और समर्पण का प्रतिफल होगा।
शिक्षक श्री शफीक शेख ने अतीत का स्मरण करते हुये कहा कि इस वर्ष बोर्ड परीक्षा के परिणाम में भी कुमारी दिपीका ने कृषि विज्ञान संकाय से जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। हमें इन बच्चों पर गर्व है। साथ ही उन्होंने कक्षा 12वीं की परीक्षा देने के बाद प्रथम प्रयास में ही इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर लिया।
क्या है प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट
शिक्षक शफीक शेख ने जानकारी देते हुए बताया कि प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट ( पीएटी ) एक प्रवेश परीक्षा है जो भारत में कृषि और संबंधित क्षेत्रों में अध्ययन करने के लिए विद्यार्थियों की योग्यता का मूल्यांकन करती है। यह परीक्षा विभिन्न कृषि महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। कक्षा 12वीं विज्ञान एवं कृषि विज्ञान संकाय के विद्यार्थी यह टेस्ट दे सकते हैं। प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट में भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान, गणित एवं कृषि विज्ञान विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। टेस्ट ऑनलाइन मोड में आयोजित होता है तथा मेरिट सूची जारी होती है।
और भी कई बच्चों के पीएटी में चयन की आशा
शिक्षक श्री महेश शिंदे के अनुसार अब तक केवल प्रथम फेज के आवंटन पत्र जारी हुए हैं। हमें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में अगले फेज के आवंटन पत्र जारी होंगे और हमारे और भी विद्यार्थियों का चयन होगा।“ ग्रामीण क्षेत्र, सुविधाओं का अभाव, घर/खेत के कामकाज आदि बाधाओं पर विजय प्राप्त करते हुए संस्था शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवती के दो विद्यार्थियों ने पीएटी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर शासकीय महाविद्यालयों में प्रवेश की उपलब्धि पाई है। विद्यार्थियों के पीएटी में सफलता के समाचार से शाला परिवार में हर्ष की लहर दौड़ गई। शाला परिवार ने दोनों विद्यार्थियों को आमंत्रित कर शुभकामनाएं दीं और उनकी सफलता का जश्न मनाया। अन्य शिक्षकों एवं प्राचार्य ने करतल ध्वनि कर कृषि शिक्षकों शफीक शेख एवं महेश शिंदे का अभिनंदन किया। इस दौरान तालियों की गूंज से बड़े उत्साह का संचार हुआ।