मुख्य खबरेसेंधवा
सेंधवा; बलवाड़ी क्षेत्र में हुई एक घंटा तेज बारिश, गर्मी और उमस से मिली राहत
सेंधवा। वरला तहसील क्षेत्र के बलवाड़ी सहित आसपास के क्षेत्र में गर्मी और उमस के बीच गुरूवार दोपहर में अचानक मौसम बदला और एक घंटा तक तेज बारिश हुई। बारिश के चलते लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। वहीं किसानों के माथे पर चिंता की लकीर देखी गई, क्योंकि वर्तमान में सोयाबीन और मक्का फसल की कटाई का समय आ चुका है। लगातार हो रही बारिश से खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। ऐसे में अब किसान भी चिंतित है।