सेंधवा; ट्रक को रोककर लूटपाट करने वाला गिरफ्तार, ग्रामीण थाना पुलिस को सफलता
सेंधवा। ट्रक को रोककर लूटपाट करने के मामले में फरार चल रहे स्थायी वारंटी को ग्रामीण थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर किया है। गुरुवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।
ग्रामीण थाना प्रभारी दिलीप पूरी ने बताया कि फरार वारंटियों की धरपकड़ के तहत ग्रामीण थाने पर धारा 394, 395, 397, 420 के दर्ज अपराध में आरोपी रुस्तम पिता पहाड़ सिंग तड़वी निवासी तिरी थाना नागलवाड़ी लंबे समय से फरार चल रहा था। आरोपी का न्यायालय स्थायी वारंट जारी किया था। पुलिस की टीम ने आरोपी को बड़वानी अंजड़ रोड से गिरफ्तार किया गया।
आरोपी रुस्तम ने अपने 5 अन्य साथियों के साथ मिलकर वासवी रोड पर ट्रक को रोककर चने के बोरे और 5 हजार रुपए नगदी लूट कर फरार हो गया थे। मामले के अन्य आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका था।े आरोपी रुस्तम घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था।
बड़वानी पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने आरोपी की गिरफ्तारी पर 2 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की थी। बुधवार को आरोपी को बड़वानी अंजड रोड से गिरफ्तार किया गया। गुरुवार को सेंधवा न्यायालय में पेश किया गया। बता दे कि बड़वानी पुलिस ने ऑपरेशन हालात के तहत 1 जनवरी 2024 से आज दिनांक तक 421 फरार स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया है। जिन पर कल 8 लाख 65 हजार का इनाम घोषित किया गया था।
टीम में यह रहे शामिल- आरोपी को गिरफ्तार करने वाले टीम में एएसआई नारायण पाटीदार, प्रधान आरक्षक विनोद मीणा, तरुण राठौर, आरक्षक दिलीप कन्नौज आदि शामिल रहे।