मुख्य खबरेसेंधवा
सेंधवा; साहसी छात्रा संगीता का सम्मान
सेंधवा। वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा में राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्रा संगीता खोटे बीए द्वितीय वर्ष का सम्मान किया गया। संगीता खोटे ने 13 से 22 सितंबर के मध्य पोंइडेंम हिमाचल प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के राष्ट्रीय साहसिक शिविर में भाग लेकर बड़वानी जिले का प्रतिनिधित्व किया। सम्मान समारोह में प्राचार्य डॉ जीएस वास्कले, कार्यक्रम अधिकारी प्रो राजेश नावडे एवं प्रो अरुण सेनानी सहित राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थि उपस्थित थे।