सेंधवा; सामूहिक अवकाश लेकर अतिथि शिक्षकों ने मांगों को लेकर नायब तहसीलदार और बीईओ को सौंपा ज्ञापन

सेंधवा। रमन बोरखड़े।
मो.नं. 9826907281
मांगों को लेकर सोमवार को सेंधवा ब्लॉक के सभी अतिथि शिक्षक सामूहिक अवकाश पर रहते हुए रैली निकाल कर अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सेंधवा एसडीएम कार्यालय में नायब तहसीलदार सुधीर शर्मा और विकासखंड शिक्षा अधिकारी लोकेंद्र सोहनी को ज्ञापन सौंपा।
आजाद अतिथि शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष शंभू वलोके ने बताया कि, सरकारी स्कूलों के कम वेतन में अतिथि शिक्षक पिछले 16-17 सालों से ईमानदारी के साथ सेवाएं दे रहे है। लेकिन आज तक अतिथि शिक्षकों का भविष्य अंधेरे में है। जिला अध्यक्ष ने बताया कि मांगों को लेकर अतिथि शिक्षक कई बार आंदोलन, धरना-प्रदर्शन,ज्ञापन दे चुके हैं। लेकिन प्रदेश सरकार उनकी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं कर रही है।
मांगे पूरी नहीं तो भोपाल में आंदोलन –
ज्ञापन में तात्कालिक मांग के रूप में बताया कि, अतिथि शिक्षक महासंघ के प्रतिनिधि मंडल की बैठक 11 सितंबर 2024 को शिक्षा मंत्री उदय प्रतापसिंह व आयुक्त शिल्पा गुप्ता के साथ हुई थी। जिसमें 8 बिंदुओं पर सहमति बनी थी। अतिथि शिक्षकों ने चेतावनी दी है कि, यदि उनकी प्रमुख व तात्कालिक मांगों के आदेश 30 सितंबर तक जारी नहीं किए गए तो पूरे मध्यप्रदेश के अतिथि शिक्षक 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन भोपाल में आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
