सेंधवा; महाराजा अग्रसेन जयंती; पांच महिला क्रिकेट टीम में होगा मुकाबला, पिच का निरीक्षण कर लॉट्स डाले

सेंधवा। महाराजा अग्रसेन जयंती के तहत अग्रवाल समाज महिला के कार्यक्रम 24 सितंबर से प्रारंभ हो रहे हैं। सोमवार को महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत इसमें भाग लेने वाली टीम के साथ पिच का निरीक्षण कर नियम की जानकारी के साथ लॉट्स डाले गए।
अग्रवाल समाज महिला मंडल अध्यक्ष ज्योत्सना अग्रवाल व सचिव रानी मंगल ने बताया की महाराजा अग्रसेन जयंती को लेकर महिला मंडल के कार्यक्रम मंगलवार से प्रारंभ होंगे। जिसमे महिलाओं के लिए पहली बार क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमे 5 टीम भाग ले रही है। सोमवार को पांचों टीम को ग्राउंड पर बुलाकर पिच का निरीक्षण कराया गया। साथ ही खेल के नियम भी समझाए गए। कौन सी टीम किसके साथ खेलेगी। इस हेतु लॉट्स भी डाले गए। क्रिकेट स्पर्धा में पांच टीम चांदनी गर्ग की टीम सुपर वूमेन, अंकिता चोमूवाला की टीम ब्लॉसम ग्रुप, सोनल गर्ग की टीम का नाम फ्रेंड्स फाइटर, सलोनी एरन की टीम अग्रवाल वॉरियर्स और राइजिंग स्टार टीम भाग ले रही है। सभी मैच मंगलवार को लायंस क्लब स्कूल के मैदान पर खेले जायेंगे।
मैच के रेफरी तुषार चौमूवाला, अंकित गोयल रहेंगे। इस दौरान उषा तायल, परामर्शदाता किरण तायल, मीना चौमूवाला, निर्मला मंगल, सुशीला सिंव्हल कार्यकरीणी सदस्य, बहु बेटी मंडल मौजूद रहे।
