सेंधवा विधायक मोंटू सोलंकी साइकिल से निकले तिरूपति बालाजी यात्रा पर, 11 दिन में तय करेंगे 1400 किमी की यात्रा, लड्डू प्रसादम को लेकर क्या कहा

-विधायक बोले क्षेत्र की जनता की सुख-शांति के लिए यात्रा कर रहा हूं।
सेंधवा। रमन बोरखड़े। सेंधवा विधानसभा से कांग्रेस विधायक मोंटू सोलंकी ने सोमवार को गृह गांव चाचरिया से तिरूपति बालाजी के लिए साइकिल यात्रा शुरू की है। विधायक के साथ उनके दो अन्य साथी भायलाल डावर और शैलेंद्र पवार साइकिल यात्रा पर रहेंगे। अन्य व्यवस्थाओं के लिए एक वाहन से विधायक की पत्नी जिला पंचायत सदस्य राजकला सोलंकी भी साथ में चल रही है। विधायक सोलंकी ने यात्रा पर निकलने से पहले माता-पिता का आशीर्वाद लिया और गांव के सभी प्रमुख मंदिरों में दर्शन करने के बाद यात्रा शुरू की। यात्रा पर निकले विधायक सोलंकी का बड़ी संख्या में समर्थकों और ग्रामीणों ने स्वागत करते हुए उन्हें धार्मिक यात्रा के लिए रवाना किया। विधायक ने आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल तिरुपति बालाजी मंदिर में श्रद्धालुओं को मिलने वाले लड्डू प्रसादम को लेकर चल रहे विवाद को लेकर कहा कि यह सब भ्रम फैलाया जा रहा है। मैं खुद कई बार तिरुपति बालाजी के दर्शन करने के लिए गया हूं। मैंने खुद लड्डू बनते हुए भी देखे हैं।
विधायक ने बताया कि लगभग 1400 किलोमीटर की यात्रा उन्होंने 11 दिनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए प्रतिदिन 120 किलोमीटर से भी अधिक दूरी तय करेंगे। यात्रा के प्रतिदिन का पड़ाव आदि पहले से तय कर लिया गया है। विधायक के साथ दो अन्य उनके साइकिल यात्री भी शामिल है।

गांव-गांव हुआ स्वागत-
साइकिल से तिरुपति बालाजी दर्शन के लिए जा रहे विधायक का रास्ते के गांव कोटकिराड़ी, चिथराई, लंगड़ी, मोहड़ी, रामकोला, कुमठाना, उमरी, वाकिया सहित अन्य गांव में लोगों ने पुष्प वर्षा कर और महिलाओं ने आरती उतार कर स्वागत किया।
क्षेत्र की जनता की सुख-शांति के लिए यात्रा-
विधायक ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य सिर्फ यही हैं कि हमारे विधानसभा क्षेत्र के सभी बच्चे अच्छे से पढ़ाई करें, महिलाएं सुरक्षित रहे, किसान संपन्न रहे, व्यापारियों के साथ अच्छा तालमेल बनाकर काम हो, छोटे से लेकर बड़े लोगों तक सभी का फायदा हो। यही आशीर्वाद लेने के लिए हम बालाजी भगवान के दर्शन के लिए साइकिल से यात्रा कर रहे हैं।
क्षेत्र की खुशहाली की करेंगे कामना
विधायक ने कहा कि यात्रा पूरी करने के बाद भगवान तिरुपति बालाजी के दर्शन कर क्षेत्र के सभी लोगों की खुशहाली की कामना करेंगे। इस दौरान विधायक के साथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गिरधारी लाल गोयल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।