सेंधवा
कैलाश कासट बने वरला तहसील केमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष

सेंधवा। रविवार को बड़वानी जिले के जिला अध्यक्ष श्री राजेंद्र मोमाया की अध्यक्षता में वरला तहसील के केमिस्ट एसोसिएशन का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से श्री कैलाश कासट बलवाड़ी को अध्यक्ष बनाया गया। वहीं उपाध्यक्ष श्री ज्ञानेश्वर जी पाटिल धवली श्री आकाश पवार बलवाड़ी को सचिव, श्री श्याम नुवाल वरला को कोषाध्यक्ष, श्री डॉ सुधाकर पाटिल बलवाड़ी, श्री सिंह जी गोपाल बर्डे दुगानी, श्री धनराज जैन वरला, श्री राजू कनोजे गेरूघाटी व श्री अनिल मुजाल्दे धवली को सर्वसम्मति से सदस्य चुना गया।