बड़वाह। सड़क हादसे में युवक की मौत, शव को शासकीय अस्पताल लाया गया
कपिल वर्मा बड़वाह। शहर के इंदौर रोड़ स्थित आओजी होटल के पास मंगलवार शाम को सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौके पर मौत हो गई। जिसके शव को बड़वाह के शासकीय अस्पताल लाया गया। बताया जा रहा हैं युवक मोटरसाइकिल से बड़वाह से सनावद की ओर जा रहा था। इस दौरान युवक की मोटरसाइकिल असंतुलित होकर सड़क पर गिर गया। वही से निकल रही गैस सिलेंडर से भरे आइसर वाहन की चपेट में आ गया। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के सूचना स्थानीय पुलिस थाने पर दी गई। जिसके बाद शव को बड़वाह के शासकीय अस्पताल लाया गया।
थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर ने बताया कि मृतक का नाम जगदीश कोगे है। को मूल रूप से जेठवाय गांव का रहने वाला है। लेकिन वर्तमान में सनावद में रह रहा था। वह अपने भाई से मिलकर जेठवाय से लौट रहा था, इस दौरान यह हादसा हो गया।