इंदौरमध्यप्रदेशमनोरंजन

इंदौर में पहली बार आयोजित होगा दादा साहेब फाल्के फैशन और लाइफस्टाइल अवॉर्ड

साथ ही होगे मशहूर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर एवं सिंगर कुलदीप खरे और प्रसिद्ध कॉमेडियन राजा रेंचो।

इंदौर – इंदौर में 21 सितंबर 2024 को दादा साहेब फाल्के फैशन आइकॉन लाइफस्टाइल अवॉर्ड एवं द ग्लोबल नेक्स्ट सिंगिंग स्टार सीजन 1 का आयोजन केके ब्रदर फिल्म के द्वारा होने जा रहा है। यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो इंदौर के पांच सितारा मैरियट होटल में आयोजित होगा।
दादा साहब फालके फैशन आइकॉन & लाइफस्टाइल अवार्ड मैं नाममंकित होने के लिए संपर्क करें 99819 95221 , 95225 – 54040 अंतिम शेष दिन
इस इवेंट की खास बात यह है कि इसके पिछले 3 संस्करण सफलता पूर्वक मुंबई के 7 सितारा होटल सहारा में आयोजित किए जा चुके है ।
इस बार इंदौर में बजरंगी भाईजान फेम हर्षाली मल्होत्रा, जिन्हें फिल्म में ‘मुन्नी’ के किरदार से पहचान मिली, वे मुख्य अतिथि के रूप में इस अवॉर्ड शो में शिरकत करेंगी। इस आयोजन का उद्देश्य फैशन और लाइफस्टाइल क्षेत्र में उभरती प्रतिभाओं को सम्मानित करना है।
हर्षाली मल्होत्रा, कुलदीप खरे , राजा रेंचो एवं कवि पंकज दीक्षित की उपस्थिति न केवल इस इवेंट का आकर्षण बढ़ाएगी, बल्कि युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहन भी देगी।

मुख्य आकर्षण

इस अवॉर्ड शो में बॉलीवुड से लेकर फैशन इंडस्ट्री तक के बड़े नाम शामिल होंगे। इवेंट का आयोजन के के ब्रदर्स फिल्म द्वारा किया जा रहा है, जो इंडस्ट्री में अपने सफल आयोजनों के लिए जाने जाते है।

कई श्रेणियों में होंगे अवॉर्ड्स

दादा साहेब फाल्के फैशन और लाइफस्टाइल अवॉर्ड 2024 में विभिन्न श्रेणियों के प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। कुछ प्रमुख कैटेगरी इस प्रकार हैं:

  • सर्वश्रेष्ठ मॉडल (पुरुष/महिला) और बाल कलाकार
  • सर्वश्रेष्ठ बिजनेसमैन/बिजनेसवुमन
  • सोशल वर्कर और पब्लिक सर्वेंट
  • इन्फ्लुएंसर/यूट्यूबर
  • फैशन और डांस कोरियोग्राफर
  • ड्रेस डिज़ाइनर और मेकअप आर्टिस्ट

इनके अलावा, सर्वश्रेष्ठ कॉलेज और स्कूल, और बिल्डर्स और डेवलपर्स की श्रेणियों में भी अवॉर्ड दिए जाएंगे। अवॉर्ड्स का मकसद समाज के हर उस व्यक्ति को पहचान और सम्मान देना है, जिन्होंने अपने क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल की है।

स्पॉन्सरशिप और इवेंट मैनेजमेंट

इस भव्य आयोजन को व्हिज़तार एंटरटेनमेंट के को फाउंडर गौरव गांधी एवं इनिग्मा ईवेंट मैनेजमेंट कंपनी फाउंडर दीपक चर्तुवेदी हैं।
दीपक चर्तुवेदी ने ही दादा साहब फालके फैशन आइकॉन एंड लाइफस्टाइल अवॉर्ड का 3 बार सफलता पूर्वक आयोजित मुम्बई में कर चुके है।

के के ब्रदर्स फिल्म्स के फाउंडर कृष्णा खरे, कुलदीप खरे ने बताया की वे पिछले कई वर्षों से पूरे देश में विभिन्न अवॉर्ड शोज़ और इवेंट्स का आयोजन करते आ रहे है। उनके इवेंट्स हमेशा भव्य और यादगार रहे हैं। इस बार उनका लक्ष्य इंदौर को राष्ट्रीय स्तर पर एक नए फैशन और लाइफस्टाइल हब के रूप में स्थापित करना है। इंदौर में इस आयोजन से यह साबित होता है कि अब छोटे शहर भी फैशन इंडस्ट्री में बड़ी पहचान बना रहे हैं।

इवेंट में क्या होगा खास?

के के ब्रदर्स के फाउंडर कृष्णा खरे , कुलदीप खरे ने बताया कि इस अवॉर्ड शो में न केवल फैशन और लाइफस्टाइल के क्षेत्र से जुड़ी हस्तियों का जमावड़ा होगा, बल्कि इंदौर के स्थानीय कलाकारों और उभरती प्रतिभाओं को भी एक मंच मिलेगा। इवेंट में रेड कार्पेट, सेलिब्रिटीज़ की शानदार मौजूदगी और अवॉर्ड्स का भव्य वितरण होगा। यह आयोजन उन सभी के लिए खास होगा जो फैशन, बिजनेस, और सोशल वर्क के क्षेत्र में कुछ अलग करने का सपना देखते हैं।

अवॉर्ड का महत्व

दादा साहेब फाल्के का नाम भारतीय सिनेमा के जनक के रूप में लिया जाता है, और उनके नाम पर इस अवॉर्ड का आयोजन भारतीय फिल्म, फैशन और लाइफस्टाइल इंडस्ट्री में उनकी योगदान की याद दिलाता है। अब इस अवॉर्ड शो को फैशन और लाइफस्टाइल की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का जिम्मा के के ब्रदर्स फिल्म ने उठाया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!