वरला पुलिस ने डकैती के आरोपियों को महज 16 घंटे में किया गिरफ्तार
*थाना वरला पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर फरियादी का मोबाईल, चैक, 02 मोटरसाइकिल तथा 54,500 रूपये किए जप्त
सेंधवा। रमन बोरखड़े। दिनांक 12.09.2024 को फरियादी गन्ना कटाई हेतु मजदूर लेने हेतु गया था । दिलीप निवासी दूधखेड़ा के साथ उसकी मोटर साइकिल पर फरियादी और उल्लास राठौर साथ दुधखेड़ा फाटे के आगे नीलगिरी के बगीचे के सामने 03 मोटर साइकिल पर 7- 8 लड़के आए और उन्हे पकड़ लेने और नीलीगिरी के बगीचे में ले जाने और अश्लील गालियां देकर कर मारपीट की गई तथा उनका रुपयों से भरा बैग छीन लिया गया और पर्स में रखे 1000 रूपये और एटीएम कार्ड निकल लिए, और उल्लास के 5000 रूपये और मोबाइल छीन लिए मारपीट कर 72,000 रूपये फोन पे से खाते में डलवा लिए और ब्लैक चेक साइन करवा कर अपने पास रख लिए तभी दिलीप पिता अमस्या आ गया। सभी लड़के दिलीप के दोस्त थे बाद सभी हमे मोटरसाइकिल पर बैठकर बलवाड़ी पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल डलवाकर अम्बा छोड़ आए और धमकी दी किसी को बताना मत नही तो जान से खत्म कर देंगे। सूचना पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के दिशा निर्देश में उक्त अपराध में तत्काल टीम गठित कर आरोपियों को पकड़ने हेतु निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार, एसडीओपी सेंधवा श्री कमलसिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी वरला निरी. माधवसिंह ठाकुर द्वारा तत्काल थाना वरला की टीम का गठन कर जगह जगह संदेहियो के फोटो दिखाकर आरोपियों की तलाश की । टेक्निकल टीम की मदद से ग्राम वरला से संदेही चैनसिग पिता रूमसिंह डावर, निवासी भुलवानिया थाना भगवानपुरा, संतोष पिता रमेश निवासी राजनगांव, मुन्ना पिता लालचंद निवासी केरमला, सीताराम पिता रमेश दावत निवासी भुलवानीय थाना भगवानपुरा को पूछताछ करने हेतु थाना लेकर आए। उक्त संदेहियों से सख्ती से पूछताछ करने जुर्म करना स्वीकार करने पर आरोपियों को गिरफ्तार किया तथा मेमोरेंडम के आधार पर आरोपियों से आहत उल्लास का मोबाइल, 02 एटीएम कार्ड, 2 मोटरसाइकिल नगदी 54500 रूपये जप्त किए गए।
आरोपियों को सेंधवा न्यायालय पेश किया जहा से आरोपी 1.चैनसिग पिता रूमसिंह डावर, निवासी भुलवानिया थाना भगवानपुरा,
2.संतोष पिता रमेश निवासी राजनगांव,
3.मुन्ना पिता लालचंद निवासी केरमला,
4.सीताराम पिता रमेश दावत निवासी भुलवानीय थाना भगवानपुरा को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी वरला निरी. माधवसिंह ठाकुर, उप निरीक्षक विकाश बेनल, उप निरीक्षक रमेशचंद्र चौहान, स.उप निरीक्षक विनोद मीना, प्र आर 242 राकेश बघेल, आर 631 धर्मेंद्र, आर 79 अशोक पवार, आर 175 राहुल सोलंकी, आर 372 लोकेश मंडलोई, आर 655 आत्माराम निगोले की विशेष भुमिका रही।