धार। शांति समिति की बैठक हुई संपन्न, अधिकारियों ने शांति पूर्ण ढंग से मानने की अपील, दिए निर्देश
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2024/09/IMG-20240915-WA0013-780x470.jpg)
संजय देपाले बाग, धार। आनंद चौदस पर निकलने वाली झाकियों एवं आगामी त्यहारों को लेकर रविवार को थाना परिसर में शांति समिति के बैठक संपन्न हुई। जिसमें अधिकारियों ने शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मानने की अपील की हैं। बैठक में एसडीएम प्रमोद गुर्जर ने कहा की अनंत चतुर्थी झाकियों और जुलूस में ध्वनि विस्तारक यंत्रों की अनुमति शर्तों के अनुरूप दी जाए। सभी इस बात का विशेष ध्यान रखें। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले ध्वनि विस्तारक यंत्रों को जप्त कर संचालकों पर कार्यवाही भी करें। कोई भी झांकी ऊंची ज्यादा न रहे। जिससे निर्धारित रूट से निकलने में दिक्कत न हो। झांकियों के क्रम को निर्धारित करने की कार्यवाही करें। इसके लिए प्लान बनाएं।
सभी प्रमुख स्थानों पर कैमरे, की व्यवस्था हो। नगर में इस बात का ध्यान रखे कि जुलूस और झाकियों के बीच एमपीईबी बारिश को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण से होनी चाहिए। 16 सितंबर को मिलाद-उन-नबी एवं 17 सितंबर को अनंत चतुदर्शी पर्व/ त्यौहारों का आयोजन होना हैं। बैठक के दौरान एसडीएम द्वारा उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आयोजनों एवं कार्यक्रमों को दृष्टिगत रखते हुए विसर्जन स्थलों को सूचीबद्ध कर उन स्थानों पर साफ-सफाई, बिजली एवं पानी आदि की व्यवस्था कराई जाए। सुरक्षा के लिए पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल तैनात किए जाए।
झांकियों के चल समारोह के जुलूस के दौरान रास्तों की साफ-सफाई और बिजली के तारों की ऊंचाई आदि का कार्य का समय पूर्व निरीक्षण कर आवश्यक कार्य कराए जाए। इस दौरान एसडीओपी सुनील गुप्ता द्वारा बताया गया कि आयोजन के दौरान असामाजिक तत्वों पर सख्त निगरानी की जाएगी। कोई भी कार्यक्रम बिना अनुमति के आयोजित न किया जाए। आयोजन से पूर्व सक्षम अधिकारी से अनुमति ली जाए।
साथ ही गुप्ता ने बताया की आयोजनकर्ता आयोजन से पूर्व अनुमति के दौरान अपने पांच प्रमुख लोगों के नाम व मोबाइल नंबर उपलब्ध कराए। इस दौरान यदि कोई बात सामने आती है तो उनसे संपर्क किया जाए और उन्हें जिम्मेदारी दी जा सके। सभी धर्म एवं संप्रदाय के प्रतिनिधि धार्मिक स्थल पर आयोजन के पूर्व और बाद में स्वच्छता ही अभियान के तहत साफ-सफाई का ध्यान रखा जाए। इस अवसर पर नगर के जनप्रतिनिधि एवं अन्य नागरिक मौजूद रहे।