बड़वाह। निर्मल विद्यापीठ स्कूल में मनाया हिंदी दिवस, हुई प्रतियोगिता आयोजित,
कपिल वर्मा बड़वाह। इंदौर रोड़ स्थित निर्मल विद्यापीठ स्कीम में शनिवार को हिंदी दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुवात “बिछड़ जाएंगे अपने हजारों अगर अंग्रेजी टीक जाएगी, गिर जाएगा वजूद हमारा अगर हिंदी मिट जाएगी” से हुआ। पूरा सप्ताह हिंदी पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा हैं। इसी के अंतर्गत निर्मल विद्यापीठ बड़वाह में हिंदी भाषा में कहानी प्रस्तुतीकरण और वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा छठी से कक्षा दसवीं तक चारों सदनों के बीच में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें सभी विद्यार्थियों ने बहुत उत्साह पूर्वक भाग दिया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के छात्राओ ने किया तथा कार्यक्रम का आयोजन सिम्मी, सुनीता राठौर, जसविंदर सिंह भाटिया की उपस्थिति में संपन्न हुआ। हिंदी दिवस के इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य आशीष झा ने सभी विद्यार्थी अभिभावकों और देशवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित की।