स्वच्छता मिशन में फिर नंबर वन बनने के लिए संयुक्त रूप से प्रयास करना होगा – नपाध्यक्ष यादव
सेंधवा। रमन बोरखड़े। स्वच्छता मिशन में हमे फिर नंबर वन बनने के लिए संयुक्त रूप से प्रयास करना होगा। हम अभी बहुत पिछड़ गए है। 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन आ रहा है। इस अवसर पर स्वच्छता मिशन के तहत एक पखवाड़े तक स्वच्छता कार्य कर नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने हेतु कार्ययोजना बनाई है। जिसमे सबकी सहभागिता होनी चाहिए। उक्त बात शुक्रवार को नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव ने नपा सभागार गृह में स्वच्छता सेवा राष्ट्रीय व्यापी अभियान के तहत पार्षदगण व अधिकारी, कर्मचारियों से कही। नपा से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर नपा द्वारा स्वच्छता सेवा राष्ट्रीय व्यापी अभियान के तहत दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक एक पखवाड़ा के तहत कार्यक्रम आयोजित कर सेंधवा को पुनः स्वच्छता मिशन में नंबर वन पर लाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। बैठक में नपा उपाध्यक्ष मोहन जोशी ने कहा की नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में नपा कर्मचारियों के साथ जनप्रतिनिधियों व आमजनता का भी सहयोग जरूरी है। संयुक्त रूप से किया गया प्रयास सफलता की गारंटी होती है। नपा द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर स्वच्छता सेवा राष्ट्रीय व्यापी अभियान चलाया जाना है। जिसमे हमें नगर पालिका द्वारा बनाए गए कार्यक्रम में सहभागी बन कर नगरहित में कार्य करने की आवश्यकता है।
छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर कार्य करना होगा-
सीएमओ मधु चौधरी ने कहा की नगर को स्वच्छता में नंबर वन पर लाना है, तो हमे हर छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर कार्य करना होगा। स्वच्छता में सिर्फ सफाई पर ही नंबर नही मिलते है। स्वच्छता के तहत शौचालयों में पर्याप्त साधन उपलब्ध होना चाहिए। जैसे हाथ धोने के लिए वाश बेसिन, साबुन, साफ सफाई, स्कूलों में बाथरूम की सफाई, जनता का फिडबैक आदि बातो का भी ध्यान रखना होगा। सीएमओ चौधरी ने कहा कि हमारा पूरा प्रयास रहेगा की हम स्वच्छता मिशन में पुनः नंबर वन पर आए। स्वच्छता को लेकर डॉ. अश्विन जैन ने भी अपने विचार रखते हुए कहा की कोई भी कार्य को सफलता के साथ पूर्ण करना है तो टीम वर्क के रूप में करना होगा। हर अच्छे कार्य के लिए जनता हमारे साथ खड़ी है। हमे सिर्फ प्रयास करने की आवश्यकता है। बैठक में पार्षद कमल पाटिल, प्रकाश निकुम, इकबाल शाह, निलेश यादव, ललिता शर्मा, लता चौधरी, सुनील शर्मा, शकील मंसूरी, उपयंत्री सचिन अलूने, विशाल जोशी, मोहन धमोने, अमित जाधव मौजूद थे।
पखवाड़े में इस प्रकार होंगे काम-
भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने कहा की स्वच्छता मिशन में वर्तमान में हम बहुत पिछड़ गए है। हमे वापस नंबर वन पर आने के लिए कठिन परिश्रम करना होगा। जो कार्ययोजना बनाई जाती है, उसे धरातल पर उतारना होगा। पीएम मोदी के जन्मदिवस पर नपा द्वारा जो योजना बनाई है, उसके अनुसार 17 सितंबर को सिविल अस्पताल में परिषद, पार्षदों व आमजन के साथ श्रमदान कर साफ सफाई करना। एकलव्य आदर्श स्कूल में एक पेड़ मां के नाम से पौधारोपण करना। 18 सितंबर को सायकल वाले ग्रुप के साथ नगर में स्वच्छता के लिए रैली निकालना, 19 सितंबर को सफाई मित्रों के लिए स्वास्थ शिविर का आयोजन करना, 20 सितंबर को एक पेड़ मां के नाम से पोधा रोपण अभियान चलाना, स्कूल कॉलेज में प्रतियोगिता आयोजित करवाना। स्कूल छात्र छात्राओं के साथ नगर में भव्य रेली का आयोजन करना। 17 से 30 सितंबर तक वेस्ट से बेस्ट से वेस्ट सेंटर का निर्माण करना। 25 से 30 तक नगर के सौंदर्य करण हेतु गंदगी वाले स्थानों पर सफाई कर स्वच्छ व सुंदर बनाना। 2 अक्टूबर को विभिन्न गतिविधियों को पुरुस्कृत करने की कार्य योजना बनाई गई है।