मुख्य खबरेसेंधवा
सेंधवा रोटरी क्लब ऑफ के तत्वाधान में विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 15 को
सेंधवा। सेंधवा रोटरी क्लब ऑफ सेंधवा के तत्वाधान में 15 सितंबर को शहर में विशाल निशुल्क नाक, कान, गला एवं सिर, मुख, गला कैंसर, रोग शिविर का आयोजन वेलो ईएनटी हॉस्पिटल इंदौर द्वारा किया जाएगा। जिसमें डॉक्टर संध्या जैन की प्रशिक्षित टीम के द्वारा जांच व परामर्श रविवार 15 सितंबर समय सुबह 10 बजे 1 बजे तक किया जाएगा। रोटरी क्लब अध्यक्ष पवन ठक्कर व सचिव अरविंद कुशवाह एवं क्लब के सदस्यों ने आम जन से इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ लेने की अपील की है। शिविर का आयोजन 15 सितंबर को निवाली रोड रेणुका कॉलेज परिसर में किया जाएगा।