कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने दी एसडीएम सेंधवा श्री अभिषेक सराफ को बिदाई, नवागत एसडीएम श्री आशीष का किया स्वागत
सेंधवा। कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग एवं पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने एसडीएम सेंधवा श्री अभिषेक सराफ को शुक्रवार को सेध्ंावा पहुंचकर बिदाई दी। एसडीएम कार्यालय सेंधवा में आयोजित बिदाई समारोह के दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने एसडीएम सेंधवा श्री अभिषेक सराफ को नवीन पदस्थपना एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी। उल्लेखनीय है कि एसडीएम सेंधवा श्री अभिषेक सराफ का प्रमोशन जिला पंचायत सीईओ बालाघाट के पद पर हुआ है।
साथ ही कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने नवागत एसडीएम श्री आशीष का जिले में भी स्वागत करते हुए उन्हे भी नवीन पदस्थापना की शुभकामनाएं। उल्लेखनीय है कि श्री आशीष 2022 बैच के आईएएस अधिकारी है तथा वे जिला सिवनी में सहायक कलेक्टर के पद पर पदस्थ थे।
इस दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सहित एसडीओपी सेंधवा श्री कमल चौहान, तहसीलदार सेंधवा श्री मनीष पाण्डेय, वरला श्री हितेन्द्र भावसार, थाना प्रभारी सेध्ंावा, नगर पालिका सीएमओं श्री मधु चौधरी सहित सेध्ंावा विकासखण्ड के विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा एसडीएम कार्यालय सेंधवा के कर्मचारी उपस्थित थे।