बड़वाह। जुआरियों ने मंदिर को बनाया अपना जुए अड्डा, पुलिस की दबिश छः जुआरियों को पकड़ा जिनके पास से 61 हजार 545 रुपए किए जप्त,
कपिल वर्मा बड़वाह। नावघाट खेड़ी श्मशान घाट के पास स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर को जुआरियों ने अड्डा बनाया लिया था। जिसे मुखबिर की सूचना पुलिस ने दबिश देकर जुआ खेलते हुए छह लोगों को पकड़ा गया। जुआरियों के पास से 61 हजार 545 रुपए बरामद भी किए गए। जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम को मुखबिर से पुलिस को खेड़ापति हनुमान मंदिर के पास जुआ खेलने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद तत्काल उप निरीक्षक मोहर बघेल, सहायक उप निरीक्षक अजेश जायसवाल, आरक्षक विनोद यादव, राहुल, दीपक तोमर की टीम बनाकर मौके स्थल पर पहुंचे। जहां मंदिर के पास बगीचे में बने चबूतरे पर गोल घेरा बनाकर जुआरी जुआ खेल रहे थे। जिसमें मौके से पुलिस ने प्रेमचंद पिता परमानंद पाटीदार निवासी महावीर कॉलोनी बड़वाह, अशोक पिता देवनदास निवासी श्री कंवर कॉलोनी बड़वाह, बॉबी पिता फिलीप परेरा अजुना सापोरा भारदेश गोवा निवासी, रमेश पिता भवानीराम यादव जामखुर्द बड़गोदा इंदौर देहात, जितेन्द्र पिता भास्कर महात्रे अरनाल किला विरार पालघर महाराष्ट्र और विश्वनाथ पिता नानाजी यादव निवासी पुखराज कॉलोनी बड़वाह को पकड़ा गया। जिनके पास से ताश पत्ते सहित करीब 61 हजार 545 रुपए पुलिस ने जप्त किए गए। सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
नाश्ता करने के बहाने मंदिर हुए थे दाखिल —— मंदिर के व्यवस्थापक शर्मा ने बताया कि ये छह से आठ लोग थे। जिसमें कुछ बड़वाह के परिचित भी थे। कुछ समय के लिए रूककर नाश्ता करने की बात कही थी। इसके बाद अंदर मंदिर परिसर इनको दाखिल किया गया था। लेकिन इन्होंने इसका गलत फायदा उठा कर परिसर को सूनसान पाते जुए का दरबार सजा लिया। पुलिस आई, तो इनकी करतूत का पता चला।