बड़वानीमुख्य खबरे
बड़वानी; अनंत चतुर्दशी जुलूस मार्ग पर की जाए समुचित व्यवस्थाए, बैठक में कलेक्टर एवं एसपी ने दिए निर्देश।
बड़वानी। कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्टेªट सभागृह बड़वानी में आगामी त्यौहारों जैसे अंनत चतुर्दर्शी, मिलाद-उन-नबी आदि को दृष्टिगत रखते हुए कानून व्यवस्था के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ सुश्री काजल जावला, अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय, सयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश, एसडीएम बड़वानी श्री भूपेद्र रावत उपस्थित रहे ।वही पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद समस्त सीएमओ और एसडीओपी व अन्य वीडियों कान्फेसिंग के माध्यम से आनलाइन सम्मिलित हुए।
बैठक में दिए गए महत्वपूर्ण दिशा- निर्देश-
- कलेक्टर ने सख्त निर्देश दिऐ कि झॉकी-जुलूस मार्ग का निरीक्षण कर और अगर कोई कमियॉ हो तो उसे तत्काल प्रभाव से दुरूस्त कराये।
- जुलूस मार्ग पर आश्यक सुधार किया जाए। कही गड्डे है तो पैचवर्क करे, या मुरूम डालकर उन्हे दुरूस्त करे। वही रोड किनारे अगर कोई निर्माण कार्य का शेष मटेरियल पडा हेा तो उसे हटावा ले ।
- प्रकाश की उचित व्यवस्था की जाए।
- विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्युत कर्मचारी कृपया चल समारोह को दृष्टिगत रखत हुए जुलूस मार्ग पर यह सुनिश्चत करे की कोई झुलते हुए तार ना हो। एवं सभी विद्युत पोल की जॉच करे ।
- सभी जगह शांति समिति की बैठक में कानून एवं सुरक्षा के बारे में बताया जाए।
- चल समारोह निर्धारित समय से शुरू हो और साथ ही कानून व्यवस्था का पूरा पालन किया जाए।
- जुलूस मार्ग पर जहॉ संभव हो वहॉ सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी रखी जाए और जहॉ ऐसा संभव न हो वहॉ वीडियोग्राफी की समुचित व्यवस्था की जाए। साथ ही जुलूस निकलने के पहले कैमरो की स्थिति को भी चेक कर ले।
- गणेश पंडालों पर भी साफ -सफाई रखे। अगर रात को भडांरे आदि होते है तो रात मे ही साफ-सफाई करवाना सुनिश्चित करे ताकि मवेशियों का झुंण्ड इकट्ठा ना हो और पंडाल को कोई हानि पहुॅचाए।
- पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने निर्देशित किया कि नियमित रूप से पेट्रोलिंग की जाए ताकि कोई वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो। जहॉ जुलूस मार्ग मे कोई बदलाव हुए है वहॉ नियमित रूप से बैठक लेकर सभी को स्थिति स्पष्ट रूप बतलाई जाए। साथ ही यह भी निर्देशित कि जिन स्थानों पर विसर्जन के दिन ही हाट- बाजार भी लगना है वहॉ भी विश्लेषण कर ले ताकि कोई दिक्कत ना हो।