धारमध्यप्रदेशमुख्य खबरे
धार। आगामी त्योहारों को लेकर बाग पुलिस ने निकाला फ्लेग मार्च,
संजय देपाले बाग, धार। नगर में गणेश उत्सव सहित अन्य आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर बाग पुलिस द्वारा बुधवार को फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान में एसडीओपी सुनील गुप्ता, कुक्षी थाना प्रभारी राजेश यादव, बाग थाना प्रभारी कैलाश चौहान के नेतृत्व में निकाला गया। जो बाग के मुख्य मार्गों होते वापस बाग थाना पहुंचा। इस दौरान माइकिंग कर शांति व सौहार्द के माहौल में पर्व मनाने की अपील की गई। फ्लेग मार्च को लेकर अधिकारियों ने बताया त्योहारों के चलते व्यवधान उत्पन्न करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाएगी। सभी जगहों पर पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी।