बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी; स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित होंगी कई गतिविधियां, कलेक्टर ने सभी सीईओ और सीएमओ को दिए निर्देश

बड़वानी। कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्टर कार्यालय बड़वानी के सभागृह में ‘‘स्वच्छता ही सेवा 2024‘‘ अभियान के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान एक कदम स्वच्छता की ओर बढ़ाते हुए स्वच्छता ही सेवा अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जाएगा। जिसमें स्वच्छता को लेकर जिले में कई गतिविधियां आयोजित होंगी। इस वर्ष की थीम स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता‘‘ रखी गई है। इसमें तीन प्रमुख स्तंभ होंगे, जिसमें जन भागीदारी, स्वच्छता लक्षित इकाइयों को चिन्हित करना और सफाई मित्र सुरक्षा शिविर के तहत स्वास्थ्य जांच एवं सामाजिक सुरक्षा कवरेज प्रदान किया जाएगा।

इस अभियान के तहत कई गतिविधियां होंगी जिसमें स्वच्छता शपथ, गीत, नाट्य प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से लोगों को जागरूक करना, स्वच्छता थीम पर आधारित प्रदर्शनी, अपशिष्ट प्रबंधन कार्यशाला, अपशिष्ट संग्रहण अभियान, स्वच्छता उत्सव और स्कूल कॉलेज में बच्चों के बीच स्वच्छता की थीम पर प्रतियोगिताएं आयोजित करना और विशेष कर जन भागीदारी और सहभागिता की गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा क्योंकि स्वच्छता एक ऐसा विषय है जिसमें सभी की भागीदारी जरूरी है। हम सबसे पहले अपने घर और आसपास कचरा ना फेंके गंदगी ना फैलाएं और सभी स्वच्छता की जिम्मेदारी लें तो अपने शहर और अपने जिले को स्वच्छ बना पाएंगे।

कलेक्टर श्री डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने इस अभियान को लेकर समस्त जनपद पंचायत के सीईओ और नगरीय निकायों के सीएमओ को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि शासन के निर्देशानुसार स्वच्छता के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित होना है। इसके अलावा प्लास्टिक का उपयोग ना किया जाए इसके लिए जागरूकता गतिविधियों की जाए और विशेष कर ऐसे स्थान, प्रमुख मार्ग जहां प्लास्टिक कचरा दिखाई देता है वहां से अपशिष्ट को इकट्ठा किया जाए। जिन दुकानों के बाहर कचरा इकट्ठा करते हैं उन पर कार्यवाही करें, डस्टबिन रखवाएं। ऐसे गांव और वार्ड चिन्हित करें जिन्हें स्वच्छता में आदर्श के रूप में प्रस्तुत किया जा सके और इसमें सभी की जन भागीदारी सुनिश्चित करना जरूरी है। जन भागीदारी से ही हम जिले को स्वच्छ बना पाएंगे। इसके अलावा स्वच्छता कर्मियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाए और ऐसे सफाई कर्मी एवं स्वच्छता प्रेरक जो इस दिशा में अच्छा काम कर रहे हैं उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा।

सभी शासकीय कार्यालय में साफ सफाई के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने स्वच्छता ही सेवा अभियान पर चर्चा करते हुए कहा कि इस अभियान की शुरुआत हम अपने शासकीय कार्यालय से ही करें। सभी शासकीय कार्यालय में साफ सफाई की जाए। रिकॉर्ड को व्यवस्थित किया जाए। इस अभियान में स्वच्छता समिति, जन अभियान परिषद, एनसीसी, एनएसएस, स्वसहायता समूह और गैर सामाजिक संगठन सभी के सहयोग के साथ काम किया जाएगा।

सभी सीईओ और सीएमओ को निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे स्थल चिन्हित करें जहां सभी की भागीदारी के साथ श्रमदान किया जाए और ऐसे स्थलों को स्वच्छ किया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!