बड़वाह। मिट्टी के ढेर पर चढ़ा चार पहिया वाहन (थार), वाहन में बैठे पांच यात्रियों में से तीन को इंदौर किया रैफर, दो सुरक्षित,
कपिल वर्मा बड़वाह। इंदौर रोड़ ग्राम बलवाड़ा के पास शनिवार रात करीब साढ़े दस बजे ग्राम पढ़ाली के पास एक तेज रफ्तार थार वाहन अनियंत्रित होकर मिट्टी के ढेर पर चढ़ गया। जिसमें वाहन में बैठे पांच यात्रियों में से तीन को गंभीर चोटे आई हैं। सभी को 108 एंबुलेंस पायलेट आशीष चौरसिया एवं ईएमटी राजेश दांगी द्वारा बड़वाह के शासकीय अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर कर दिया गया। वहीं दो को मामूली चोटे आई हैं। घटना के दौरान घायलों के नाम नरेश पिता हीरालाल (27), मुकेश पिता नाथूराम (30), टोनी कालूराम (22) तीनों को इंदौर रेफर किया गया। वहीं दो अन्य साथी विनेश पिता सूरजमल, दीपक पिता दिनेश हैं। सभी राजस्थान के केकड़ी शहर निवासी हैं। वाहन के मिट्टी के ढेर से टकराने के बाद वाहन के एयर बैग खुल गए। जिसकी वजह यात्रियों को ज्यादा चोटे नहीं आई। वाहन में सवार विनेश ने बताया की सभी दोस्त राजस्थान से ओंकारेश्वर दर्शन करने आए थे। दर्शन के बाद वापस अपने घर केकड़ी जा रहे थे। इस दौरान हमारी गाड़ी मिट्टी के ढेर से टकरा गई।