खरगोन
खरगोन। संयुक्त कलेक्टर सोलंकी ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण
खरगोन। कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा द्वारा जिले के स्वास्थ्य संस्थाओं में सुरक्षा के साथ-साथ आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को नियमित रूप से स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी कड़ी में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती भारती आवास्या द्वारा 07 सितंबर को जिला चिकित्सालय खरगोन का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय की साफ-सफाई व्यवस्था, कर्मचारियों की उपस्थिति देखी गई। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के महिला स्टॉफ, सुरक्षा गार्ड एवं भर्ती मरीजों से सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में चर्चा भी की।