धार। पोषण माह अभियान अंतर्गत खंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ
संजय देपाले, धार। 7 सितंबर से कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में पोषण माह अभियान एक सितम्बर से 30 सितम्बर पोषण माह अभियान चलाया जा रहा हैं। इसी कड़ी में शनिवार को बाल विकास परियोजना कुक्षी के ग्राम ढोलिया के सेक्टर भवन, चिकली-जोबट रोड पर खंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना कुक्षी के सेक्टर ढोलिया की समस्त कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं द्वारा पोषण माह अंतर्गत गतिविधि का आयोजन किया जाकर व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें क्षेत्रान्तर्गत उर्पाजित होने वाली मौसमी सब्जियों से निर्मित व्यंजन तथा विभाग द्वारा उपलब्ध करवाये जा रहे टीएचआर से विभिन्न व्यंजन बनाये जाकर प्रदर्शनी में रखे गए। इसी प्रकार क्षेत्रान्तर्गत मौसमी फलों आदि की भी प्रदर्शनी लगाई गई ।
इस दौरान समस्त कार्यकर्ता/सहायिकाओं द्वारा अपने-अपने द्वारा बनाये गये व्यंजनों के बारे में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को विस्तृत से बताया गया एवं ऐसे पोषाहार गृहण करने से होने वाले लाभ के बारे में बताया गया। कार्य्रक्रम अंतर्गत सेम एवं मेम (अतिकुपोषित बच्चों) का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया । स्वास्थ्य परीक्षण अंतर्गत सिविल अस्पताल कुक्षी से डॉ अलावा अपने स्टॉफ मीना यादव, एएनएम सीएचओ मंजुला मंडलोई ने बच्चों को अलबेन्दा झोल टेबल, मल्टीविटामी सिरप, एमोक्सीलिनी सिरप, विटामिन ए के सिरप व फोलिक एसिड की टेबलेट का वितरण किया गया ।कार्यक्रम में पोषण अंतर्गत होने वाली प्रतिदिन की गतिविधियों के आयोजन के बारे में समस्त कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं एवं उपस्थित गर्भवती/धात्रीमाताओ को मेलेट्स (मोटे अनाज) एवं मौसमी फल, सब्जियों आदि के सेवन के बारे में समझाया गया।
बताया गया कि यह अभियान 30 सितम्बर तक प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियों आयोजित की जाना है। कार्यक्रम के अंत में सुश्री मंजुला बघेल परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना कुक्षी द्वारा आभार प्रदर्षन किया गया। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष जनपद पंचायत कुक्षी छगनसिंह बघेल, सरपंच ग्राम पंचायत ढोलिया कला बघेल अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे।