बड़वाह। नगर पालिका परिसर में विराजमान हुए श्री गणेश, नागेश्वर मंदिर से निकाला चल समारोह, कल से होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम…
कपिल वर्मा बड़वाह। गणेश उत्सव की शुरुवात शनिवार से हो गई हैं। शहर में सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति द्वारा नागेश्वर मंदिर से गणेशजी की पीतल की प्रतिमा को सुसज्जित बग्गी में विराजमान कर बैंड बाजों एवं ढोलक की धुन पर चल समारोह निकाला गया। जो झंडा चौक, एमजी रोड़, मैन चौराहे से होते हुए नगर पालिका परिसर पहुंची। इस दौरान मराठी वस्त्र पहने हुए युवतियां भी मौजूद रही। जो ढोल एवं बैण्ड बाजों की धुन पर थिरकते हुए नजर आई। साथ ही पार्षद प्रतिनिधि भी थिरकते हुए दिखाई दिए। जगह जगह नगरवासियों द्वारा गणेश जी के प्रतिमा पर माला एवं फूलों से स्वागत किया गया।
इस आयोजन में नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल, नपा सीएमओ कुलदीप किंशुक, पार्षद रजनी भंडारी, रवि ऐरन, रोहित चौरसिया, शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीन शर्मा, पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह तोमर, भाजपा नेता विजय सोनी, विजय महाजन, पूर्व नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि अनिल राय, रोमेश विजयवर्गीय, दीपक पाटीदार, महेंद्र अमई के साथ अन्य सदस्य मौजूद रहे।