सेंधवा कॉलेज में हुआ गुरु सम्मान
सेंधवा। वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा के विद्यार्थियों द्वारा महाविद्यालय में शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य जी.एस.वास्कले ने शिक्षक दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी l राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक प्रकाश सोलंकी, मुकेश सेनानी ने अपने विचार रखे। मंच का संचालन कुंदन चौहान ने किया तथा आभार अर्जुन डुडवे ने माना।
इस अवसर पर महाविद्यालय के डा. महेश बाविस्कर, प्रो बीएस जमरे, डा. संतरा चौहान, डा. अमित कुमार पांचाल व अन्य प्रोफेसर साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अरुण सेनानी ,प्रोफेसर राजेश नावडे, डा. आरती कमेडिया उपस्थित रहे।
स्वयंसेवक संगीता जाधव, संगीता खोटे, पूजा आर्य, अंकिता आर्य, आकाश चौहान, नरेन्द्र जाधव, घंशीराम पटेल आदि
ने इस कार्यक्रम के आयोजन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।