बड़वाह। बड़वाह गुरुद्वारे में चार दिवसीय कार्यक्रम हुए आयोजित,
कपिल वर्मा बड़वाह। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रथम प्रकाशोत्सव हर साल भादो महीने में मनाया जाता हैं। बड़वाह सिक्ख संगत द्वारा इस अवसर पर 4 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए गए । समिति के अध्यक्ष सरदार रविंदर सिंह भाटिया ने बताया कि मुख्य आयोजन 4 सितंबर को हुआ। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी सिख समुदाय का एक प्रमुख धर्मग्रंथ है। जिसे सिखों के पांचवें गुरु श्री गुरु अर्जन देव जी ने पहली बार साल 1604 में दरबार साहिब में प्रकाशित किया था। बाद में सिख धर्म के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने एक आदेश जारी किया कि अब से सिक्ख लोग श्री गुरु ग्रंथ साहिब को ही अपना इष्ट मानेंगे और ग्रंथ में बताई गई मर्यादाओं का पालन करेंगे। सर्वप्रथम सुबह 9 बजे श्री अखंड पाठ साहेब का समापन हुआ।पश्चात भाई बुध सिंह के जत्थे ने कीर्तन किया। उसके पश्चात लखनऊ से पधारे भाई गगनदीप सिंह के जत्थे कीर्तन के माध्यम से संगत को निहाल किया। पश्चात निशान साहेब की सेवा हुई। अंत में पधारे हुए श्रद्धालुओं के लिए लंगर का आयोजन हुआ। सचिवद्वय सरदार मनप्रीत सिंह एवम सरदार सतविंदर सिंह पिछले चार दिनों से चल रहे आयोजनों में बढ़ चड़कर हिस्सा लेने के लिए संगत का आभार माना और भविष्य में इसी प्रकार से कार्यक्रमों में सहयोग की अपील की। उक्त जानकारी समिति के मिडिया प्रभारी सरदार परविंदर सिंह ने दी।