बड़वाह। ग्राम बागोद के शासकीय अस्पताल के समीप झाड़ियों में मिला एक दिन का नवजात शिशु…खरगोन किया रेफर….
कपिल वर्मा बड़वाह। ग्राम बलवाड़ा थाने के अंतर्ग्रत आने वाले ग्राम बागोद मे मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां कलयुगी मां ने एक दिन के नवजात को झाड़ियों में फेक दिया गया। यही नहीं निर्दयता की हद तो तब हुई जब नवजात के सिर व मुंह पर पॉलिथिन की थैली लिपटा दी गई। घटना बुधवार सुबह करीब 9 बजे की हैं, ग्राम बागोद के शासकीय अस्पताल के समीप झाड़ियों की हैं।
जहां से पशु चराने वाले व्यक्ति ने नवजात के रोने की आवाज सुनी वैसे ही आस पास ग्रामीणों को बच्चें के झाड़ियों में होने की जानकारी दी।इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। तुरंत नवजात को उठा कर नवजात के सिर व मुंह से पॉलिथिन थैली निकलकर शासकीय अस्पताल ले जाया गया। जहां उपस्थित डॉक्टर महेंद्र ओसवाल ने तत्काल बच्चे का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल खरगोन रैफर किया गया। डॉ ओसवाल ने बताया कि नवजात पूर्ण रूप से स्वस्थ है। लेकिन वजन कम होने की वजह से उसे जिला अस्पताल खरगोन रैफर कर दिया गया हैं।