बड़वानी; कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर की राजस्व कार्यो की समीक्षा
बड़वानी सपूर्ण मध्यप्रदेश में 18 जुलाई से 31 अगस्त 2024 तक राजस्व महा अभियान 2.0 चलाया गया । जिले मे अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन और प्रगति हेतु कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग द्वारा सतत् निरीक्षण व समीक्षा की गई जिसके राजस्व के लंबित प्रकरणों का तीव्र निराकरण हो पाया। परन्तु अब हमें अभियान की तरह ही राजस्व के प्रकरणों का निपटान प्रतिदिन एवं प्रति सप्ताह करना चाहिए जिससे कि भू-स्वामियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। राजस्व प्रकरणों के निराकरण में जिले की स्थिति हमेशा बेहतर बनी रहे। उक्त बाते कलेक्टर डॉक्टर राहुल फटिंग ने सोमवार को कलेक्ट्रर सभागृह में राजस्व अधिकारियों की बैठक के दौरान राजस्व महाअभियान 2.0 के तहत किए गए कार्यों एवं राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कही।
इस अभियान के अतंर्गत राजस्व संबंधी सभी प्रकरणों को रेवेन्यू केस मैनेजमेंट सिस्टम (आरसीएमएस) पर दर्ज करने के साथ ही नामांतरण, बंटवारे एवं सीमाकन के प्रकरणों में समय पर आदेश पारित किये जाये। साथ ही यह भी नर्देशित किया गया कि कोशिश करे की प्रकरण 3 माह से अधिक लंबित न हो। बैठक के दौरान बताया गया कि राजस्व महाअभियान 2.0 के तहत जिले में नक्शा अद्यतन के 73428 प्रकरण, समग्र ई-केवायसी एवं लैण्ड मेपिंग के 81705 प्रकरण, नामांतरण के 1702 प्रकरण, बंटवारा के 186 प्रकरण, अभिलेख दुरूस्ती के 153 प्रकरण निराकृत हुए है।
में इस दौरान अपर कलेक्टर श्री के. के मालवीय, सयुक्त कलेक्टर श्रीमति विशाखा, देशमुख, एसडीएम बडवानी भूपेन्द्र रावत सहित तहसीलदार भी उपस्थित थे। इसके साथ ही अन्य राजस्व आधिकारी वीसी के माध्यम से बैठक से जुड़े ।