बड़वाह। सीएम राइज शासकीय कन्या शाला स्कूल को मिली एक नई सौगात…52 स्कूली छात्राओं को मिलेगी शासकीय बस की सुविधाएं…
कपिल वर्मा बड़वाह। सीएम राइज शासकीय कन्या शाला बड़वाह में बहुप्रतीक्षित बस सेवाओं का संचालन मंगलवार से आरंभ हुआ हैं। पहले छात्राओं को दूर दूर के साथ प्राइवेट बसों से स्कूल में आना जाना करना पड़ता था अब बस की निशुल्क सुविधा से छात्राओं को बहुत आसानी होगी। शाला की प्राचार्य हंसा कानुड़े ने छात्राओं को बस में अनुशासन में रहने की प्रेरणा दी साथ ही बस ड्राइवर को बस धीरे एवं सावधानी पूर्वक से चलाने की सलाह दी। इसी के साथ छात्राओं से अच्छा व्यवहार करने की हिदायत दी। साथ ही कानुड़े ने बताया की आगे भी बस का संचालन बढ़ाया जाएगा। जिसकी मदद से बच्चों को स्कूल आने और जाने में कोई परेशानी नहीं होगी। इस अवसर पर उपस्थित उपप्राचार्य निर्मल चौधरी ने भी बच्चो को विशेष हिदायत दी। सीएम राइज प्रभारी विशाल सिंह चौहान ने बताया कि बस संचालन की जिम्मेदारी शासन द्वारा समाया बस ट्रांसपोर्ट कंपनी को दी गई हैं। मंगलवार प्रथम बार बस काटकुट रूट पर 52 बच्चों को लेकर रवाना हुई। बच्चों ने बताया कि हमे स्कूल आने के लिए कई बार टेंपो और बसों का घंटो इंतजार करना पड़ता था, आज हमे बहुत खुशी हो रही हैं। अब हम लगातार और समय पर शाला पहुंच सकेंगे। इस अवसर पर उपस्थित अनुप अत्रे, डीएस चौहान, जितेंद्र चौरे, सतविंदर सिंह भाटिया, नवीन मिश्रा, ज्ञानचंद सावले, राकेश शर्मा, नागभूषण शर्मा, प्रताप सिंह ठाकुर ने भी बच्चो को बधाई दी।