बड़वाह। ग्राम मर्दाना बकावा क्षेत्र में घूमने वाला तेंदुआ पिंजरे में फसा, वन विभाग की मौजूदगी में बड़वाह वन मंडल के मोहदरी क्षेत्र में छोड़ा,
कपिल वर्मा बड़वाह। ग्राम मर्दाना बकावा एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में पिछले दो माह से ज्यादा समय से तेंदुए की आहट से ग्रामीणजन भारी दहशत में थे। वन विभाग की टीम पिछले डेढ़ महीने से तेंदुए को रेस्क्यू करने की मशक्कत कर अलग-अलग जगह पर पिंजरे लगाकर तेंदुए को पकड़ने का प्रयास कर रही थी। पिछले तीन सप्ताह पूर्व भी यही तेंदुआ पिंजरा तोड़कर भाग निकला था। सोमवार तड़के ग्राम मर्दाना के लोकेश पिता देवराम मंडलोई के खेत में लगाए गए पिंजरे मे तेंदुआ फस गया। सूचना मिलते ही डीएफओ अनुराग तिवारी व एसडीओ विजय गुप्ता के नेतृत्व वन परिक्षेत्र सनावद बड़वाह की टीम, जिला वाइल्ड लाइफ वार्डन टोनी शर्मा के मार्गदर्शन में तेंदुए को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ने हेतु तत्काल मौके पर पहुंची। पश्चात तेंदुए का सफलता पूर्वक स्वास्थ्य परीक्षण के बाद तेंदुए को घने जंगल में छोड़ने के लिए टीम रवाना हुई।
जिसे बड़वाह वन मंडल के मोहदरी क्षेत्र के प्राकृतिक आवास वाले घने वन में वन मंडल अधिकारी की उपस्थिति में छोड़ा गया। सनावद वन परिक्षेत्र अधिकारी राजेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि सोमवार को पिंजरे में कैद हुआ तेंदुआ की लगभग 3 वर्ष की उम्र हैं। जिसे सुरक्षित जंगल मे छोड़ा गया है। इस दौरान बड़वाह वन परिक्षेत्र अधिकारी धर्मेंद्र सिंह राठौर, परिक्षेत्र सहायक रामचंद्र मंडलोई, कल्याण सिंह कनासे, प्रीति बघेल, नारायण पटेल, अमित ठाकुर, रोहित बिड़ला लाखन सोलंकी, राहुल तारे, ग्रामीण ललित दरबार, देवराम दादा कालू, देवकरण सहित समस्त ग्रामीण का सहयोग रहा।