बाग। दिन दहाड़े शिक्षिका से लूटे सोने-चांदी ज्वेलर्स के साथ नगदी….
बाग, धार (संजय देपाले )। बाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम खाड़पुरा फल्या में शनिवार को एक शिक्षिका से लुट का मामला सामने आया हैं। लुटेरों ने शिक्षिका से नगदी सहित लाखों के आभूषणों लूट कर फरार हो गए। बताया जा रहा हैं शिक्षिका ग्राम झिरपन्या से एक किमी अंदर खाड़पुरा फल्या जा रही थी। इस दौरान अज्ञात लुटेरों ने शिक्षिका पर धावा बोल दिया। घटना के बाद शिक्षिका ने बाग थाने पहुंचकर लिखित आवेदन दिया है। जिसमें बताया की वह आंबुआ निवासी शिक्षिका गायत्री राठौर 18 वर्षों से ग्राम झिरपन्या के नवीन प्राथमिक विद्यालय खाड़पुरा में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है। प्रतिदिन वह आंबुआ गांव से झिरपन्या तक बस से आना-जाना करती है। उनकी स्कूल ग्राम झिरपन्या के मेन रोड से एक किमी अंदर खाड़पुरा फल्या में स्थित है। स्कूल जाने के लिए मेन रोड से रोजाना पैदल आवागमन करती है। शनिवार को भी रोजमर्रा की तरह स्कूल बंद होने के पश्चात पैदल झिरपन्या के मेन रोड तक आ रही थीं, तभी रास्ते में झाड़ियों में छिपे दो बदमाशों ने उन्हें रोककर डेढ़ तोले वजनी सोने का मंगलसूत्र व कान में पहने सोने के टाप्स, चांदी की बिछुड़ी जिनकी कीमत करीब एक लाख सहित पर्स में रखे दो हजार रुपए छीनकर भाग गए। थाना प्रभारी कैलाश चौहान ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल टीम बनाकर लुटेरों की खोजबीन शुरू कर दी है। लुटेरे शीघ्र ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।