सेंधवा
सेंधवा नपा ने अब तक एक पेड़ मां के नाम योजना के तहत 10 हजार पौधे रोपे
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Image-2024-08-31-at-17.07.42_fc4f6c5c-780x470.jpg)
सेंधवा। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर सेंधवा नगर पालिका द्वारा एक पेड़ मां के नाम योजना के तहत 10,000 पौधे रोपे गए। योजना के तहत अभी भी पौधा रोपण का कार्य जारी है। जिसके तहत पुराने एबी रोड पर गुलमाहर के 120 पोधे रोपे गए।
नपा से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक पेड़ मां के नाम से सेंधवा नपा द्वारा 15 हजार पौधे रोपने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसको प्राप्त करने हेतु नपा बारिशकाल में लगातार पौधारोपण करवा रही है। जल विभाग के उपयंत्री विशाल जोशी ने बताया की एक पेड़ मां के नाम योजना के तहत लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पौधा रोपण का कार्य निरंतर जारी रहेगा। रोपे गए पौधों की पूरी तरह से देखरेख भी की जा रही है। पौधा रोपण के 15000 के लक्ष्य को हम शीघ्र ही प्राप्त कर लेंगे।