सेंधवा; आमजन एवं डॉक्टर्स की सुरक्षा को लेकर पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम ने किया निरीक्षण, दिए निर्देश
सेंधवा। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद एवं कलेक्टर राहुल फटिंग के नेतृत्व व दिशा निर्देश में सेंधवा अनुभाग की पुलिस तथा राजस्व की संयुक्त टीम ने आमजन एवं डॉक्टर्स की सुरक्षा की दृष्टी से सेंधवा सिविल अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण टीम द्वारा अस्पताल का भ्रमण कर परिसर में उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे, उचित प्रकाश, व्यवस्थित वाहन पार्किंग आदि को सही रखने के निर्देश दिए। साथ ही अस्पताल परिसर में भर्ती मरीजों के रिश्तेदारों के लिए आगमन निर्गम पर्ची, परिसर में प्रभावी गश्त, प्रत्येक वार्ड में उचित प्रकाश व सीसीटीवी कैमरा लगाने, सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम स्थापित करने संबंधित निर्देश दिए गए। सेंधवा एसडीओपी कमल सिंह चौहान तथा एसडीएम अभिषेक सराफ तथा थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन, तहसीलदार मनीष पांडे, सीएमओ मधु चौधरी ने अस्पताल का निरीक्षण कर सिविल अस्पताल सेंधवा के बीएमओ डॉ. ओएस कनेल को उचित पालन के दिए निर्देश।