बड़वाह। शासकीय अस्पताल में चिकित्सकों की सुरक्षा प्रबंधन को लेकर अधिकारियों ने किया निरीक्षण…

कपिल वर्मा बड़वाह। बीते दिनों कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई घटना को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में शुक्रवार को एसडीएम, एसडीओपी एवं थाना प्रभारी ने शासकीय अस्पताल में सुरक्षा को लेकर निरीक्षण किया। जहां उन्होंने अस्पताल चिकित्सा कक्ष, प्रस्तुति कक्ष, ओपीडी कक्ष, महिला सुरक्षा को लेकर जानकारी जुटाई। इस दौरान उनके सीबीएमओ राजेंद्र मिमरोट और अस्पताल प्रभारी डॉ यशवंत इंगला मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे, अस्पताल की बाउंड्रीवाल, सुरक्षा के गार्ड के साथ ही अन्य व्यवस्था को भी देखा गया। एसडीएम प्रताप कुमार अगास्या ने बताया की वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सुरक्षा प्रबंधन को देखते हुए सिविल अस्पताल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने अस्पताल प्रभारी को अस्पताल परिसर में चारों ओर प्रकाश की व्यवस्था, साफ सफाई व्यवस्था, आउटसोर्स कंपनी के सुरक्षा गार्ड एवं सफाई कर्मचारियों को निर्धारित ड्रेस कोड में रहने और निर्धारित समय में ड्यूटी पर उपस्थित रहने निर्देश दिए गए। इस दौरान एसडीओपी अर्चना रावत, थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर, सीएमओ कुलदीप किंशुक, सीबीएमओ राजेंद्र मिमरोट, डॉ यशवंत इंगला, राजेंद्र शर्मा, सूर्या, अमर सिंह कुशवाह मौजूद रहे।