बड़वानी; कलेक्टर द्वारा आजीविका मिशन के तहत कार्यो की समीक्षा बैठक ली गई
बड़वानी। सत्याग्रह लाइव। कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग की अध्यक्षता एवं जिला पंचायत सीईओ सुश्री काजल जावला की उपस्थिति में दीनदयाल अंत्योदय योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत विभिन्न योजनाओं के कार्यो की समीक्षा गुरूवार को कलेक्टर कार्यालय बड़वानी के सभागृह में आयोजित बैठक के दौरान की गई।
बैठक के दौरान लखपति दीदीयों के चिन्हांकन, डिजिटल आजीविका रजिस्टर, लोकोस एप पर स्व सहायता समूह दर्ज करने की प्रगति, समूहो को जारी वित्तीय सहायता एनपीए समूहो द्वारा ऋण वापसी प्रगति सक्रिय बीसीडीजी पे सखी प्रगति आदि की समीक्षा की गई।
बैठक में कलेक्टर डॉ. फटिंग ने बड़वानी एवं सेंधवा के एबीएन को कार्य में लापरवाही बरतने पर वेतन रोकने के साथ ही अनुशासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी दी।
यह भी निर्देश दिये कि इस मिशन का उद्देश्य गरीब ग्रामीण लोगों को सतत् आजीविका संवर्धन और बेहतर वित्तीय सेवाओं के क्रियान्वयन है, अतः सभी कार्यो की सतत् निगरानी करे एवं स्वयं इसकी इन्ट्री भी करे। साथ ही समूह की दीदीयों को सक्रिय कर काम करे, ताकि सभी कार्य समय सीमा में पूर्ण हो सके।