बड़वानी; प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शहीद भीमा नायक में टाइम मैनेजमेंट, टीम वर्क और कम्युनिकेशन स्किल्स पर चर्चा
बड़वानी। सत्याग्रह लाइव। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी के स्वामी विवेकानन्द कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा प्राचार्य डॉ. वीणा सत्य के मार्गदर्शन में संचालित की जा रही। अल्पावधि रोजगारोन्मुखी व्यक्तित्व विकास कार्यशाला में सॉफ्ट स्किल्स का प्रशिक्षण दिया गया। युवा वक्ता अनुष्का शर्मा ने प्रशिक्षुओं को बताया कि सॉफ्ट स्किल्स का विकास करें। टाइम मैनेजमेंट, टीम वर्क, कम्युनिकेशन जैसी स्किल्स जीवन में बहुत काम आती हैं। ये उज्ज्वल भविष्य के निर्माण की आधार शिला है। आप कार्यों को नए ढंग से कीजिये। किसी से प्रेरित होना बुरा नहीं है, लेकिन किसी की भी कॉपी करना ठीक नहीं है। मौलिकता का विशेष महत्व है, प्रो. जितेन्द्र ठाकुर ने कहा कि अपने अंदर के हुनर को पह्चाहिये सहयोग प्रीति गुलवानिया, वर्षा मुजाल्दे, राहुल भंडोले, कन्हैयालाल फूलमाली और डॉ. मधुसूदन चौबे ने किया।