बड़वाह। सीआईएसएफ आरटीसी बल के सदस्यों ने बाढ़ की स्थिति से बचाव संबंधित किया मॉक ड्रिल अभ्यास…

कपिल वर्मा बड़वाह। सीआईएसएफ आरटीसी बल के सदस्यों द्वारा बाढ़ की स्थिति से बचाव संबंधित मॉक ड्रिल का अभ्यास चोरल नदी पर किया गया। सीआईएसएफ के वरिष्ठ समादेष्टा एसके सारस्वत की अध्यक्षता में तथा उप समादेष्टा किरणपाल सिंह सैनी व उप समादेष्टा विशाल लक्ष्मण होलकर के सुपरविजन में डिजास्टर मैनेजमेंट ड्रिल “बाढ़ की स्थिति से बचाव से संबंधित मॉक अभ्यास चोरल नदी पर किया गया। जिसमें खरगोन एसडीईआरएफ के प्लाटून कमांडर शिवप्रसाद उईके, नारायण चौहान, मुकेश नार्वे, अनिल पाटीदार, संदीप चौहान, प्रेम मोरे, दिनेश डाबर, अखिलेश वर्मा, हर्षित कुमरावत, दिलीप मुजाल्दे सहित स्थानीय पुलिस टीम एवं सीआईएसएफ आरटीसी के बल सदस्यों ने भाग लिया। इस दौरान वरिष्ठ समादेष्टा एसके सारस्वत ने बताया कि मॉक ड्रिल का अभ्यास इसलिए करवाया जाता है ताकि जरूरत पड़ने पर ऐसी स्थितियों से आसानी से निपटा जा सके तथा ऐसी स्थिति में होने वाले जान माल के नुकसान को कम से कम किया जा सके।


