बड़वानी; व्यक्तित्व विकास – युवा विद्यार्थी ज्ञान से सँवारे अपना व्यक्तित्व

बड़वानी। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी के स्वामी विवेकानन्द करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा प्राचार्य डॉ. वीणा सत्य के मार्गदर्शन में संचालित की जा रही अल्पावधि रोजगारोन्मुखी व्यक्तित्व विकास कार्यशाला में ‘ज्ञान और व्यक्तित्व’ विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। पुस्तकालय विशेषज्ञ प्रीति गुलवानिया ने बताया कि युवाओं के व्यक्तित्व को संवारने का सबसे अच्छा माध्यम ज्ञान है। आपको अपने निर्धारित विषयों के साथ ही गणित, रीजनिंग, करंट इवेंट्स, देश और दुनिया के महत्वपूर्ण मुद्दों, सामान्य ज्ञान आदि की भी अच्छी जानकारी एकत्र करना चाहिए।
करियर काउंसलर और व्यक्तित्व विकास के प्रशिक्षक डॉ. मधुसूदन चौबे ने कहा कि आपको सम्प्रेषण का भी अच्छा ज्ञान होना चाहिए। अपनी बात ठीक से कहते और लिखते आ जाने पर सफलता की संभावनाएं बढ़ जाती है। डॉ. चौबे ने कार्यकर्ताओं और प्रशिक्षुओं के साथ कार्यशाला में संवाद करके कम्युनिकेशन स्किल को उदाहरण सहित समझाया। सहयोग राहुल भंडोले, कन्हैयालाल फूलमाली और वर्षा मुजाल्दे ने किया.