सेंधवा; कलेक्टर ने विद्यार्थियों से चर्चाकर जाना मिल रही सुविधाओं एवं शिक्षा के बारे में

-कलेक्टर ने सेंधवा के निकट एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण
सेंधवा। कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने बुधवार को अपने सेंधवा दौरे के दौरान एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय जामली पहुंचे। इस दौरान सबसे पहले कलेक्टर ने विद्यालय का निरीक्षण कर प्राचार्य को निर्देशित किया कि विद्यालय में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। साथ ही बच्चों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाया जाये।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कक्षा 10वी के विद्यार्थियों से चर्चा कर उनके शैक्षणिक स्तर का भी परीक्षण किया। इस दौरान उन्होने विद्यार्थियों से कहा कि किसी भी विषय की पाठ्य पुस्तक को पूरा मन लगाकर पढ़े। कक्षा में शिक्षक जो भी विषय पढ़ाये उसे गंभीरता से चिंतन मनन करे तथा अपने मन में आने वाले प्रश्नों के उत्तर शिक्षक से अवश्यक प्राप्त करे। प्रश्न पूछने में किसी प्रकार की झिझक या शर्म नही महसूस करे। प्रश्न पूछने से आपके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी।
मेस में विद्यार्थियों के साथ बैठकर किया भोजन
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के निरीक्षण के उपरांत कलेक्टर विद्यार्थियों के मेस में पहुंचे वहां पर उन्होने बालिकाओं के साथ लाईन में लगकर अपनी थाली में बना हुआ भोजन लिया एवं बालिकाओं के साथ दोनो हाथ जोड़कर प्रार्थना कर उनके साथ भोजन भी किया। भोजन करने के पश्चात् उन्होने बालिकाओं से उनके छात्रावास, स्कूल एवं दिनचर्या के बारे में भी चर्चा की।
कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान उनके साथ एसडीएम सेंधवा श्री अभिषेक सराफ, तहसीलदार सेंधवा श्री मनीष पाण्डेय भी उपस्थित थे।