बड़वाह। अजाक्स संघ ने 8 सूत्रीय लंबित मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन…
कपिल वर्मा बड़वाह। अजाक्स संघ द्वारा रविवार को अजाक्स की 8 सूत्रीय लंबित मांगो के निराकरण के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम कार्यालय में नायब तहसीलदार मुजमेर को सौंपा गया। ज्ञापन का वाचन करते हुए संघ के जिला पदाधिकारी जितेंद्र सेते ने बताया कि मध्यप्रदेश के स्पेशल कौंसिल एवं सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता मनोज गोरकेला द्वारा बनाए गए नवीन पदोन्नति नियम को शीघ्र लागू करना। प्रदेश की वर्तमान स्थिति में अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के लगभग 1 लाख 4 हजार 500 सौ बैकलॉग के रिक्त पदों की समय सीमा मे पूर्ति शीघ्र की जाने संबंधी अन्य मांगे शामिल हैं। साथ ही यह भी दर्शाया गया की सुप्रीम कोर्ट द्वारा 1 अगस्त 2024 को अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के आरक्षण के बारे में फैसला सुनाते हुए कहा है कि सरकार इन समुदायों के आरक्षण की सीमा के भीतर अलग से (कोटे के अन्दर कोटा) बनाने का आदेश राज्यो को दिया गया है। आरक्षण व्यवस्था संविधान द्वारा प्रतिनिधित्व का मामला हैं। आरक्षण में अलग से वर्गीकरण कर किमीलेयर लागु करने का अजाक्स संगठन विरोध करता हैं। इस दौरान संघ के तहसील अध्यक्ष राजेंद्र मकवाने, पुष्पेंद्र रावल, कमल भालसे, देवकरण सिटोले, सुखलाल नार्व सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।