बड़वाह। ओंकारेश्वर बांध के सात गेटों से तीन हजार क्यूमेक्स छोड़ा जा रहा पानी…एसडीओपी और थाना प्रभारी ने वीडियो जारी कर क्षेत्रवासियों से सावधानी रखने की अपील…
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240825-WA0039-780x470.jpg)
कपिल वर्मा बड़वाह। मध्यप्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने रविवार को मालवा-निमाड़ के 14 जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट किया गया हैं। भदभदा डैम के दो और कलियासोत डैम के 13 में 4 गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। इधर ओंकारेश्वर बांध के भी 23 गेटों में से सात गेट खोल दिए गए हैं। जिसमें 3000 क्यूमेक्स पानी लगातार छोड़ा जा रहा हैं। वहीं अगर ऐसे ही ऊपरी हिस्सों में लगातार बारिश होती रही तो नर्मदा का जलस्तर तेजी से बड़ने की संभावना रहेगी।
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2024/08/Screenshot_2024-08-25-18-55-56-19_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7.jpg)
इधर ओंकारेश्वर बांध के गेट खोलने के साथ बड़वाह शहर के पास स्थित नावघाट खेड़ी पर भी नर्मदा का जलस्तर बढ़ते हुए नजर आ रहा हैं। जिसको लेकर प्रशासन ने नर्मदा में नहाना प्रतिबंधित के साथ ही क्षेत्र की पुल-पुलियाओं के ऊपर से पानी निकल रहा है। ऐसे में पुलियाओं को पार करते समय की गई लापरवाही जानलेवा हो सकती हैं। जिसको लेकर एसडीओपी अर्चना रावत थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर ने सोशल मीडिया के जरिए स्थानीय लोगों से अपील की है कि वह बारिश के दिनों में पुल-पुलियाओं पर जा से रहे तेज बहाव के पानी से निकलने का प्रयास न करे। साथ ही स्थानीय लोगों को भी ऐसा काम करने से रोके जिससे किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना न हो। इसके अलावा जर्जर भवन, उफान वाले नदी-नालों पर गहरे तालाब जैसे स्थानों से भी प्रयाप्त दूरी बनाए रखने की हिदायत दी गई हैं।