नकटीरानी में गोई नदी पर पीएम सड़क योजना से बनेगा पुल, डीपीआर बनाने के निर्देश से हर्ष
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240825-WA0084-780x470.jpg)
सेंधवा। सेंधवा को पिसनावल व झोपाली से जोड़ने वाले मार्ग नकटीरानी पर गाेई नदी पर पुलिया निर्माण की वित्तीय स्वीकृति नही मिलने पर अब इस योजना को प्रधानमंत्री सड़क योजना से जोड़ कर इसकी डीपीआर बनाने की घोषणा से ग्राम वासियों ने अनुसूचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य का स्वागत किया ।
भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने बताया कि सेंधवा से नकटीरानी मार्ग पर गोई नदी पर पुलिया निर्माण की मांग वर्षो से की जा रही है । पुलिया नही होने से सेंधवा से पिसनावल झोपाली जाने वाले ग्रामीणों को अन्य रास्ते से घूमकर जाना पड़ता है। जिससे दूरी अधिक पड़ती है। साथ ही समय व पैसा भी अधिक लग रहा है । इससे क्षेत्र का विकास भी रुका हुआ है। इसको देखते हुए नदी पर पुलिया की मांग की जा रही थी । पुलिया निर्माण हेतु अनुसूचित जनजाति आयोग राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य ने मुख्यमंत्री से मिलकर इस पुलिया को पूर्व में स्वीकृत कराया था। जिसकी डीपीआर बनाने के आदेश हुए थे, लेकिन
फंड के अभाव में वित्तीय स्वीकृति नहीं मिल पाई थी।
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240825-WA0092-1024x576.jpg)
ज्ञात रहे की पूर्व में कृषि उपज मण्डी समिति सेंधवा ने मंडी निधि से सेंधवा से नकटीरानी मार्ग का निर्माण कराया किंतु उन्होंने नदी पर पुलिया निर्माण को कार्य योजना में सम्मिलित नहीं किया । मंडी द्वारा नदी से करीबन 500 मीटर दूरी तक ही निर्माण किया गया है। इससे वर्षा काल को छोड़ कर लोग नदी से गुजरते है। बाद में यहां बैराज बनने से मार्ग पर पानी रुकने लगा है। जिसके कारण लोग जुगाड की नाव बनाकर जान जोखम में डाल कर नदी पार करते हैं । जिस पर आर्य ने मुख्यमंत्री को गोई नदी पर पुलिया निर्माण की मांग की गई थी। जिसकी वित्तीय स्वीकृति नही मिलने से इसे अब देवझिरी से नकटीरानी मार्ग को मंडी समिति के स्वामित्व से लेकर इसे प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत किया जाएगा। जिसके तहत 21 अगस्त को बड़वानी में हुई बैठक में कमिश्नर ने जीएम को प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत नकटीरानी से देवझिरी रोड जिसमे पुलिया निर्माण भी सम्मिलित हैं की डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए है। आर्य ने कहा शीघ्र ही डीपीआर बनकर कार्ययोजना तैयार कर पुलिया का निर्माण किया जायेगा । इस दौरान ग्राम मंदिल, नकटीरानी, पीसनावल के करीबन 200 लोग जिसमे महिलाए भी सम्मिलित थी। वे आर्य के सेंधवा निवास पर पहुंच कर आर्य का पुष्प माला से स्वागत कर आभार व्यक्त किया । इस दौरान नपा उपाध्यक्ष मोहन जोशी भी मौजूद थे।
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240825-WA0082-1024x576.jpg)