बड़वानी; जल जीवन मिशन के प्रगतिरत कार्याे की समीक्षा बैठक

बड़वानी; जिला जल एवं स्वच्छता समिति अंतर्गत कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग की अध्यक्षता एवं जिला पंचायत सीईओ सुश्री काजल जावला की उपस्थिति में जल जीवन मिशन के प्रगतिरत कार्याे की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी ने बताया कि जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित कुल 702 ग्रामों मे से जल जीवन मिशन अतंर्गत 329 ग्रामों की योजनाएं, लागत 452.91 करोड रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुई है। स्वीकृति प्राप्त योजनाओं में से 205 ग्रामों मे कार्य पूर्ण, 124 ग्रामों मे कार्य प्रगतिरत है।
बैठक में मध्यप्रदेश जल निगम के महाप्रबंधक ने जल निगम द्वारा किए जा रहे कार्य की जानकारी दी। जिले मे मध्यप्रदेश जल निगम मर्यादित भोपाल के माध्यम से 2 समूह योजनाओं, जिनकी लागत 1909.65 करोड़ रूपये है, के द्वारा क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से 682 ग्रामों को आच्छादित किया जाना प्रस्तावित है। मध्यप्रदेश जल निगम की 2 योजनाओं ( सेगवाल-1, सेगवाल-2 ) के कार्य प्रगतिरत है, जिनके माध्यम से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों को घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से एवं जल जीवन मिशन अतंर्गत क्रियान्वित की गई, एकल ग्राम योजनाओं मे बल्क वाटर के माध्यम से पेयजल प्रदाय किया जाना प्रस्तावित है।
कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग एवं जिला पंचायत बड़वानी की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री काजल जावला द्वारा नल जल योजनाओं के प्रगतिरत कार्याे की विकासखंडवार समीक्षा की गई। कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कि यदि किसी फर्म द्वारा समय सीमा में कार्य नहीं किया गया है अथवा कार्य को अंतिम रूप दिए बिना ही ठेकेदार द्वारा समय सीमा अंतर्गत कार्य नहीं किये जाने जैसी सभी स्थितियों में संबंधित ठेकेदारों के विरु़द्ध अनुबंध की शर्तों के अनुसार कड़़ी कार्यवाही करते हुए पेनाल्टी अधिरोपित कर रिकवरी की जाये। साथ ही जिन नलजल योजना के कार्य विद्युत कनेक्शन/चार्जिंग/प्राक्कलन के कारण पूर्ण नहीं हो पा रहे हैं। उनसे संबंधित समस्त प्रकरण विद्युत मंडल को प्रेषित किये जाये एवं समस्त प्रकरण समय सीमा में पूर्ण किये जाये।
जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने निर्देशित किया कि पूर्ण योजनाओं की सूची जनपद पंचायत सीईओ को उपलब्ध करवायी जावे। हस्तांतरण, हर घर जल ग्राम घोषित एवं प्रमाणित करने की प्रक्रिया में भी जनपद सीईओ के मार्गदर्शन में आवश्यक कार्यवाही करें। साथ ही किसी ग्राम में यदि ग्राम पंचायत द्वारा कार्य में कोई व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है तो उसकी जानकारी भी जनपद सीईओ को उपलब्ध करवायी जाये।
साथ ही तलून खुर्द समूह जलप्रदाय योजना तथा जल जीवन मिशन अंतर्गत पूर्ण योजनाओ में जलकर वसूली का कार्य स्वयं सहायता समूह को सौंपा जाये ताकि योजनाओ में जलकर की शत प्रतिशत वसूली हो सके एवं योजनाओं के सं्चालन संधारण का कार्य सुचारू रूप से होता रहे। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, मध्यप्रदेश जल निगम, जनपद पंचायत सीईओ, विद्युत मंडल तथा संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं प्रगतिरत योजनाओं के निविदाकार उपस्थित थे।