खरगोनमध्यप्रदेशमुख्य खबरे
बड़वाह। वन विभाग ने जप्त की अवैध नीम की लकड़ियां… गस्त के दौरान ले जा रहे थे ट्रेक्टर में लकड़ियां….
कपिल वर्मा बड़वाह। बुधवार रात में वन विभाग के अधिकारियों द्वारा गस्त के दौरान अवैध रूप से नीम की लकड़ियों से भरा ट्रेक्टर को पकड़ा हैं। जिसमें चालक से पूछताछ के बाद उसके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले। जिसके बाद ट्रेक्टर को वन मंडल के ऑफिस लाया गया। वन परिक्षेत्र सहायक नरेंद्र सिंह मंडलोई ने बताया की वन गस्ति के दौरान सेमरला के पास नीम की लकड़ियों से भरा एक ट्रेक्टर पकड़ा। जिसमें पूछताछ पर चालक ने अपना नाम सुनील पिता महेश निवासी सेमरला साथ ही बताया की सेमरला नाले के पास से नीम की लकड़ियां ला रहे थे। जिसके वैध दस्तावेज नहीं मिलने पर उसे बड़वाह डिपो लाया गया। जिसका वजन करीब 0.45 टन पाया गया। जिसके बाद आरोपी पर कार्यवाही की गई।