बड़वाह। शहर में लोक देवता व वाल्मिकी समाज के आराध्य देव जाहर वीर श्री गोगा महाराज की निकली छड़ी….
कपिल वर्मा बड़वाह। लोक देवता व वाल्मिकी समाज के आराध्य देव जाहर वीर श्री गोगा जी महाराज की छड़ी बीती देर रात नगर के एमजी रोड़ स्थिति हेमचंद्र खंडेलवाल परिवार के निवास स्थान तक भक्ति भाव के साथ निकली। जहां श्रद्धालुओं द्वारा बड़ी आस्था के साथ छड़ी का पूजन कर आरती की गई। बीती देर शाम गणगौर घाट स्थित गोगा देव महाराज के स्थान से निकली छड़ी मुख्य मार्गो से होते हुए एमजी रोड़ स्थित खंडेलवाल परिवार के प्रतिष्ठान पर पहुंची। जहां हेमचंद्र खंडेलवाल रौनक खंडेलवाल, राजेंद्र साद सहित जितेंद्र सेन, हरीश सामरिया, दीपक भारद्वाज, हरीश खंडेलवाल, अनिल खंडेलवाल, बादल चौहान, शेयांश जैन, ऋतिक अग्रवाल सहित बड़ी संख्या मे श्रद्धालु गणों ने गोगा देव की छड़ी का पूजन कर आरती की। पश्चात छड़ी पुनःअपने स्थान की ओर पहुंची। गोगादेव महाराज के सेवक मनोहर डूलगज ने बताया कि गणगौर घाट स्थित मंदिर मे श्रावण की हरियाली तीज पर छड़ी की पूजा अर्चना के साथ स्थापना की जाती हैं। जन्म अष्टमी के दूसरे दिन वाल्मिकी समाज धूमधाम से गोगा नवमी मनाई जाती है। इस बीच नगर मे गोगा देव की छड़ी की पूजा अर्चना कर सेवा की जाती है, व श्रद्धालुओं के बुलावे पर छड़ी उनके निवास स्थान तक निकाली जाती हैं। इस दौरान वाल्मिकी समाज के पंडित मुन्नालाल, मदन आदिवाल, मनोहर दुलगज, महेंद्र लोट, राजू गौहर, विजय चावरे, राजेश पवार, राहुल आदिवाल, पवन दुलगज, कमलेश आदिवाल, चेतन गौहर, सागर दुलगज, अमर गौहर सहित बड़ी संख्या मे समाजजन मौजूद रहे।