सेंधवा; 8 जीर्ण शीर्ण भवन मालिकों को दिए थे नोटिस, एक ने तोड़ना शुरू किया

सेंधवा। नगर पालिका ने नगर में दुर्घटना से बचाव के लिए जीर्णशीर्ण भवनों का सर्वे कर 8 लोगों को भवन जीर्ण शीर्ण भवन गिराने का नोटिस जारी किए थे। जिसके तहत निवाली रोड स्थित जीर्ण शीर्ण भवन को मालिक द्वारा भवन तोड़ने का कार्य प्रारंभ कर दिया है, लेकिन अन्य भवन मालिकों के द्वारा भवन तोड़ने का काम शुरू नहीं किया गया है। अब नपा इन्हें दोबारा नोटिस जारी कर कार्रवाई करेगी।
नगर पालिका से प्राप्त जानकारी अनुसार गत दिनों प्रदेश के सागर में दीवार गिरने से दीवार में दबने के कारण बच्चों की मौत हो गई थी। ऐसी कोई अनहोनी शहर में ना हो इसके लिए नपा नपा के लोक निर्माण विभाग के छः सदस्यों ने शहर में सर्वे कर 8 भवनों को जीर्ण शीर्ण रूप् में चिन्हित किया ग था। सर्वे रिपोर्ट पर सीएमओ मधु चौधरी ने दुर्घटना के अंदेशे के तहत 8 भवन मालिकों को उक्त भवन गिराने संबंधित नोटिस दिए गए थे। वहीं नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव ने भी जीर्ण शीर्ण भवन मालिकों से अपील की थी कि वे भवन मालिक खुद ही अपने जीर्ण शीर्ण भवन तोड़ कर स्वयं और दूसरों की सुरक्षा करे। जिसके बाद अब निवाली रोड पर शनि मंदिर के पास बने जीर्ण शीर्ण भवन को भवन मालिक ने खुद ही तोड़ना शुरू किया है। सीएमओ चौधरी ने बताया कि अन्य 7 भवन मालिकों को पुनः नोटिस जारी कर जीर्ण शीर्ण तोड़ने के लिए निर्देशित किया जा रहा है। इसके बावजूद यदि वे भवन नहीं तोड़ते है तो नपा उनके खिलाफ कार्यवाही करेगी।
