बड़वानी; लायंस क्लब के नेत्र शिविर में 74 मरीजों की आँखो की जांच की गई, 29 मरीजों को निःशुल्क लैंस प्रत्यारोपण किया जाएगा

बड़वानी। सत्यागग्रह लाइव। डॉ सुरेखा जमरे और डॉ अनिता सिंगारे ने के मार्गदर्शन में लायंस क्लब बड़वानी सिटी एवं ज़िला चिकित्सालय बड़वानी के संयुक्त तत्वावधान में चोइथराम नेत्रालय द्वारा निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़वानी, धार, खरगोन और अलीराजपुर जिलों से लगभग 74 नेत्र मरीज अपना ईलाज कराने आए। नेत्र विशेषज्ञ डॉ आशीष सेन, डॉ आफ़रीन खान और नेत्र सहायक अनिल राठौड़, नेत्र सहायक श्री रविंद्र टेकाम की टीम ने मरीजों का नेत्र परीक्षण किया। सिस्टर सुश्री लक्ष्मी बैगा और श्री संजय भावसार ने मरीजों के ब्लड प्रेशर तथा शुगर की जाँच की। लायन महेश चन्द्र शर्मा ने बताया कि लायंस क्लब बड़वानी सिटी जिला अस्पताल बड़वानी में प्रति माह 2 निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन करता है।
जिसमें मोतिया बिंद के मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन कर लैंस प्रत्यारोपण किया जाता हैं। मोतिया बिंद के सभी मरीजों को ऑपरेशन के लिए चोइथराम नेत्र चिकित्सालय इंदौर भेजा गया है। इन 29 मरीजों को निःशुल्क लैंस प्रत्यारोपण किया जाएगा। साथ ही नेत्र शिविर मे आए सभी मरीजों और उनके साथ आए व्यक्ति को क्लब द्वारा भोजन कराया गया। लायन देवेंद्र पालसिंह भाटिया ने शिविर में कहा कि सभी मरीजों को अस्पताल की तरफ से दवाईंयां, चश्मे और चाय नाश्ता तथा भोजन की व्यवस्था निःशुल्क रहेगी। आगामी शिविर 4 सितम्बर को जिला अस्पताल बड़वानी में होगा ।लायन राम जाट तथा लायन जितेन्द्र जैन ने जिला अस्पताल के समस्त स्टॉफ तथा चोइथराम नेत्र चिकित्सालय के डॉक्टर का आभार व्यक्त किया।