खरगोनमध्यप्रदेशमुख्य खबरे
बड़वाह। ग्राम पड़ाली में एक्सीडेंट….एक घायल…इंदौर किया रेफर…

कपिल वर्मा बड़वाह। बलवाड़ा से चार किलोमीटर दूर ग्राम पड़ाली के पास एक बाइक सवार कार के पिछले हिस्से से टकरा गई। जिसमें तन्मय पिता राजपाल (30) गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे 108 एंबुलेंस के पायलेट दीपांशु पाटीदार और ईएमटी पवन सुनार्थी की मदद से बलवाड़ा के पीएचसी अस्पताल गया। जहां उसके प्राथमिक उपचार के बाद उसे इंदौर रेफर कर दिया गया। युवक इंदौर से अपने घर बेड़ियां जा रहा था। इसी दौरान आगे चल रही कार में पीछे से घुस गया। बताया जा रहा घटना स्थल के पास लंबे समय एनएचएआई द्वारा इंदौर एहलाबाद मार्ग का काम चल रहा हैं। इस दौरान उस जगह पर रोड़ पूरी तरह रोड़ पर बड़े बड़े गड्ढे हो जिसकी वजह से आए दिन बाइक सवारों की बाइक फिसल घायल होते रहते हैं।
