बड़वाह। रक्षाबंधन पर बाजार में रौनक: राखियों की दुकानों पर महिलाओं की लगी भीड़

कपिल वर्मा बड़वाह। बड़वाह में भाई बहन के पवित्र त्योहार रक्षा बंधन पर्व को लेकर बाजार में रौनक देखने को मिल रही है। सोमवार को राखी के पर्व को लेकर हर तरफ दुकानों पर रंग बिरंगी राखियां सजी हुई है। शहर के साथ ही आसपास के गांवों से भी महिलाएं अपने भाइयों के लिए राखियां खरीदने बाजार में पहुंच रही है। राखी व्यापारी सन्नी कुवादे ने बताया कि महिलाओं को राम, गणेश, शिव, स्वास्तिक, मोती, रुद्राक्ष बनी राखियां पसंद आ रही है। जिनकी बाजार में कीमत 2 रूपए से लेकर 100 रूपए तक है। बच्चों की बात करें तो लाइटिंग वाली राखी, टेडीबियर, लिटिल सिंघम, मोटू पतलू सहित कई तरह की राखियां बच्चों को ज्यादा पसंद आ रही है। इसके साथ ही रक्षाबंधन पर भाई अपनी बहनों को देने के लिए सामान्य गिफ्ट से लेकर सोने चांदी के आभूषणों की खरीदारी कर रहे हैं। वहीं शगुन की वस्तुओं, फलों और कच्चे नारियल की भी बिक्री जोरों पर है।
